लखनऊ: गुरुवार की सुबह लखनऊ में घटित एक भयावह सड़क हादसे ने न सिर्फ पाँच जिंदगियों को निगल लिया, बल्कि अनगिनत दिलों को भी झकझोर दिया। सुबह करीब 4:40 बजे आउटर रिंग रोड (किसान पथ) पर, बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक एसी स्लीपर बस में आग लग गई। हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे, और यह वही क्षण था जब जीवन और मृत्यु के बीच की दीवार अचानक ध्वस्त हो गई।
जिस बस में लगभग 80 यात्री सफर कर रहे थे, वह कुछ ही मिनटों में जलती हुई कब्र बन गई। बस के अंदर से उठती लपटों और चीखों ने आस-पास के वातावरण को सन्न कर दिया। शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने कुछ ही पलों में पूरे डिब्बे को अपनी चपेट में ले लिया। बस की गैलरी में रखा सामान, बंद इमरजेंसी गेट, और ड्राइवर की सीट के पास लगी अतिरिक्त सीट, इन सबने मिलकर बस को एक मौत का फंदा बना दिया। कई यात्री तो बस से उतरने की कोशिश में वहीं गिर पड़े और पीछे से आने वाले उन्हें कुचलते हुए निकलते रहे।
ड्राइवर और कंडक्टर ने खुद को बचाने के लिए बिना किसी चेतावनी के बस छोड़ दी। पीछे छूट गए यात्रियों के लिए न तो रास्ता था और न ही राहत। यही वजह थी कि समस्तीपुर के अशोक महतो की पत्नी और बेटी, और राम बालक महतो के नन्हें बेटे और बेटी की जान उस बस में जलकर चली गई।
राम बालक ने रोते हुए बताया, "मैंने अपनी सात महीने की गर्भवती पत्नी को तो नीचे उतार लिया, लेकिन बेटा और बेटी सीट पर सो रहे थे, उन्हें नहीं बचा पाया। मेरी आंखों के सामने मेरी दुनिया जलकर खाक हो गई।" उनकी आंखों से बहते आँसू और कांपती आवाज ने उस दर्द को बयां कर दिया जिसे शब्दों में उतार पाना मुश्किल है। वहीं अशोक महतो की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। पत्नी-बेटी की मौत के बाद वह सिर्फ यह कह पाए, "मैंने शीशा तोड़ा, बेटे को लेकर कूदा, लेकिन पत्नी और बेटी बस में ही रह गईं। उनकी चीखें अब भी कानों में गूंज रही हैं।"
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही बस में स्पार्किंग शुरू हुई, पर्दों ने आग को फैलने में मदद की। धुआं इतना घना हो गया कि लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया। जब इमरजेंसी गेट नहीं खुला, तो यात्रियों ने खिड़कियां तोड़कर भागने की कोशिश की। कुछ बच पाए, कई नहीं।
फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही पीजीआई और हजरतगंज फायर स्टेशन से टीमें मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने में करीब आधा घंटा लगा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जब टीम बस के अंदर पहुंची तो वहाँ पांच जले हुए शव मिले। मां-बेटी, भाई-बहन और एक युवक। पहचान भी मुश्किल थी, बच्चों की पहचान लॉकेट और कड़े देखकर की गई।
बस के कागजात को लेकर भी भ्रम की स्थिति रही। परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह के मुताबिक, बस का परमिट 2023 में ही खत्म हो चुका था, वहीं बागपत के ARTO ने बताया कि 16 मई 2025 तक परमिट वैध था। अब जांच जारी है।
इस हादसे में जान गंवाने वालों में लख्खी देवी (55), उनकी बेटी सोनी (26), राम बालक महतो के बच्चे देवराज (4) और साक्षी (2), और बेगूसराय निवासी युवक मधुसूदन शामिल हैं।
घटना के बाद यात्रियों में भारी आक्रोश देखा गया। बचे यात्रियों ने पुलिस से बस मालिक, ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पप्पू कुमार और अनुज सिंह जैसे यात्रियों ने दूसरी बस से यात्रा करने से इनकार कर दिया और एफआईआर दर्ज कराने पर अड़े रहे।
इस पूरे घटनाक्रम ने केवल एक तकनीकी चूक या लापरवाही नहीं, बल्कि एक व्यवस्थागत खामियों की भयावह तस्वीर पेश की है। जब तक हर बस में सुरक्षा मानकों की सख्त निगरानी नहीं होगी, तब तक यात्रियों की जान यूं ही दांव पर लगती रहेगी।
यह हादसा सिर्फ एक खबर नहीं है, यह एक चेतावनी है। एक मां की जलती चूड़ियाँ, एक पिता की बेबस चीख, और अधजले खिलौनों की राख। ये सब उस लापरवाही के सबूत हैं जिसे अब नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
इस हादसे ने एक बार फिर इंसानी जिंदगियों के आगे सिस्टम की विफलता को उजागर कर दिया है। अब देखना यह है कि क्या कोई सबक लिया जाएगा, या फिर अगली बस में कोई और परिवार यूं ही राख बन जाएगा।
Category: breaking news up news crime
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM
भेलूपुर पुलिस ने एसीपी भेलूपुर के निर्देशन में विशेष अभियान चलाकर सात चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो बालिग और एक नाबालिग शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 07:01 PM