वाराणसी: रामनगर/ गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र स्थित लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी (एलयूसीसी) एक बार फिर चर्चा में है, और इस बार वजह है गंभीर वित्तीय अनियमितताएं और निवेशकों के साथ कथित धोखाधड़ी। कोर्ट के आदेश पर रामनगर थाने में सोसाइटी और उसके पदाधिकारियों के खिलाफ दो नए आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें धोखाधड़ी, विश्वासघात और आपराधिक षड्यंत्र जैसे संगीन आरोप शामिल हैं।
पहला मामला गोलाघाट निवासी अमित कुमार गुप्ता की शिकायत पर दर्ज किया गया है। अमित का आरोप है कि उन्हें इस को-ऑपरेटिव संस्था के एजेंट के रूप में जोड़ने के लिए झूठे लाभ का प्रलोभन दिया गया। बताया गया कि यदि वह निवेशकों को जोड़ते हैं, तो उनका खुद का और उनके जानने वालों का पैसा पांच वर्षों में दोगुना हो जाएगा। इस विश्वास के आधार पर अमित ने खुद 20 लाख रुपये का निवेश किया और अपने परिचितों से लगभग चार करोड़ रुपये की धनराशि सोसाइटी में लगवाई। उन्होंने अपनी शिकायत में जिन लोगों के नाम लिए हैं, उनमें शबाब हुसैन, समीर अग्रवाल, उनकी पत्नी सानिया अग्रवाल, मंजय मुदगिल, आरके शेट्टी, अभय राय और अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। शिकायत के अनुसार, निवेश के कुछ समय बाद इन सभी लोगों ने संपर्क तोड़ दिया और निवेशकों को कोई लाभ नहीं मिला।
दूसरा मामला वाराणसी के सिंधौरा बाजार निवासी दयाशंकर सिंह द्वारा दर्ज कराया गया है। दयाशंकर का आरोप है कि उपरोक्त आरोपियों ने उन्हें भी एजेंट नियुक्त किया और 45 लाख रुपये का निवेश कराया। उन्होंने दावा किया कि यह निवेश उनके स्वयं के साथ-साथ अन्य लोगों की ओर से किया गया था। उनका आरोप है कि जैसे ही निवेश की राशि बढ़ी, सोसाइटी के सभी प्रमुख पदाधिकारी लापता हो गए और अब उनसे संपर्क करना नामुमकिन हो गया है। इससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि यह कोई साधारण निवेश विवाद नहीं, बल्कि सुनियोजित वित्तीय धोखाधड़ी है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को गुमराह किया गया है।
गौरतलब है कि एलयूसीसी पहले भी कई बार जांच एजेंसियों और शिकायतों के घेरे में रही है, परंतु इतने व्यापक स्तर पर धोखाधड़ी की घटनाएं अब सामने आई हैं। पीड़ित निवेशकों का कहना है कि उन्होंने पूरी ईमानदारी से संस्था पर भरोसा किया और बड़ी पूंजी लगाई, परंतु अब उन्हें आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पुलिस ने दोनों मामलों की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
इस मामले ने सहकारी समितियों की पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। निवेशकों का भरोसा वापस पाना और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाना अब प्रशासन और न्याय व्यवस्था की प्रमुख जिम्मेदारी बन चुकी है। आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि यह जांच किस दिशा में जाती है और क्या पीड़ितों को उनका हक मिल पाता है या नहीं।
Category: crime uttarpradeshnews
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM
भेलूपुर पुलिस ने एसीपी भेलूपुर के निर्देशन में विशेष अभियान चलाकर सात चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो बालिग और एक नाबालिग शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 07:01 PM