कानपुर: मंगलवार सुबह बिठूर थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जिनमें दो महिलाएं सरकारी शिक्षिका थीं। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज़ रफ्तार टाटा जेस्ट कार और सामने से आ रही प्राइवेट बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कार चालक सहित दो महिला शिक्षिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य शिक्षिका और एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल रामा अस्पताल, मंधना में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह लगभग 7:30 बजे यह हादसा नारामऊ के पास हाईवे कट पर हुआ। टाटा जेस्ट कार कल्याणपुर निवासी विशाल द्विवेदी (25) चला रहा था। वह कार से उन्नाव की ओर जा रहा था, जिसमें उसके साथ तीन महिला शिक्षिकाएं भी सवार थीं। इनमें कल्याणपुर की आकांक्षा मिश्रा (30), बर्रा की अंजुला मिश्रा और गोवा गार्डन की ऋचा अग्निहोत्री शामिल थीं। कार का उद्देश्य उन्हें उनके स्कूलों तक छोड़ना था। बताया जा रहा है कि उसी समय सामने से आ रही एक प्राइवेट बस ने हाईवे पर तेजी से आकर कार को सीधी टक्कर मार दी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और भीतर बैठे लोग बुरी तरह घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही बिठूर थाना पुलिस और एनएचआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी) की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा कर यातायात बहाल किया। पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, कार सवार विशाल द्विवेदी, आकांक्षा मिश्रा और अंजुला मिश्रा को बचाया नहीं जा सका और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, शिक्षिका ऋचा अग्निहोत्री और एक अन्य बाइक सवार की हालत नाजुक बनी हुई है।
इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस घटना ने एक बार फिर से हाईवे पर चल रहे तेज रफ्तार वाहनों और सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नारामऊ कट पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन वहां कोई स्थायी सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं।
पुलिस हादसे की पूरी जांच कर रही है और बस चालक की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया। शुरुआती जांच में बस चालक की लापरवाही और ओवरस्पीडिंग को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
यह हादसा न सिर्फ तीन जिंदगियों को लील गया, बल्कि उन परिवारों को भी असहनीय दुख दे गया जिनके सपने और भविष्य इस टक्कर के साथ चकनाचूर हो गए। मृतक शिक्षिकाएं अपने स्कूल जाने के लिए निकली थीं, जहां वह सैकड़ों बच्चों का भविष्य संवारने का कार्य करती थीं। ऐसे में यह हादसा न सिर्फ एक व्यक्तिगत क्षति है, बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी अपूरणीय नुकसान है।
Category: accident uttar pradesh
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM