कानपुर: गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सुरेंद्र मैथानी ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की और क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र सौंपा। इस मुलाकात में विधायक ने खुले नालों और उनसे उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
श्री मैथानी ने मुख्यमंत्री को बताया कि गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में खुले नालों और उनसे निकलने वाली जहरीली गैसों की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। उन्होंने विशेष रूप से वार्ड-02 दादा नगर, वार्ड-55 गुजैनी एच ब्लॉक से रेलवे लाइन तक और बाईपास टेम्पो स्टैंड के पास स्थित दो पुलों के बीच के खुले नाले का जिक्र किया। इन नालों के कारण स्थानीय निवासियों को गंभीर स्वास्थ्य और सुरक्षा संकट का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक ने बताया कि इन खुले नालों में गोवंश और अन्य जानवरों के गिरने से उनकी मौत की दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। साथ ही, छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी इन नालों में गिरने के खतरे से जूझ रहे हैं। इसके अलावा, इन नालों से निकलने वाली गंदगी और जहरीली गैसों के कारण मलेरिया, डेंगू और अन्य महामारियों का खतरा बढ़ गया है। श्री मैथानी ने मुख्यमंत्री से इन नालों को ढकने की मांग की ताकि क्षेत्रवासियों को इन समस्याओं से राहत मिल सके।
इसी क्रम में, विधायक ने शास्त्री चौक स्टेशन के पास स्थित लगभग 600 मीटर लंबे खुले रफाका नाले का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि यह नाला न केवल दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है, बल्कि इससे निकलने वाली जहरीली गैसें और गंदगी स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल रही हैं। बारिश के मौसम में इस नाले के ओवरफ्लो होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे यातायात में रुकावट और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस नाले को ढकने की अपील की है ताकि नागरिकों का जीवन सुरक्षित और स्वस्थ रहे।
मैथानी ने मुख्यमंत्री से कहा कि इन नालों के ढकने से न केवल स्थानीय निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि क्षेत्र की स्वच्छता और स्वास्थ्य स्थिति में भी सुधार होगा। उन्होंने इन मुद्दों को जनहित में अत्यंत आवश्यक बताते हुए मुख्यमंत्री से शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया।
इसके अलावा, विधायक ने आवास विकास कल्याणपुर से विजयनगर तक लगभग 09 किलोमीटर लंबे रफाका नाले को पाइपलाइन के माध्यम से पांडु नदी से जोड़ने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि इस नाले के ऊपर एक सड़क मार्ग बनाने से न केवल ट्रैफिक का लोड कम होगा, बल्कि कानपुर को जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि इसी तरह का प्रयोग डबल पुलिया से लोहारन भट्टा तक नहर को पाइपलाइन के अंदर से निकालकर किया गया था, जिससे सड़क मार्ग का निर्माण संभव हुआ था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक की मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए त्वरित कार्रवाई करेगी।
इस मुलाकात के बाद मैथानी ने कहा कि मुख्यमंत्री का सकारात्मक रुख क्षेत्रवासियों के लिए राहत की बात है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान होगा और क्षेत्र के निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
Category: uttar pradesh politics
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM