कानपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित विकास नगर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। 14 मार्च की शाम को विकास नगर के बीमा चौराहे के पास रहने वाली 91 वर्षीय मोहिनी त्रिवेदी को उनके ही पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने नोच-नोच कर मार डाला। करीब दो घंटे तक वृद्धा लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी रहीं, लेकिन घर में मौजूद बहू और पोता फ्रैक्चर के कारण उनकी मदद नहीं कर सके। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम ने कुत्ते को कब्जे में लिया, लेकिन तब तक वृद्धा की जान जा चुकी थी।
ऐसे हुई दिल दहला देने वाली घटना
मोहिनी त्रिवेदी अपने पोते धीर प्रशांत त्रिवेदी और बहू किरण के साथ विकास नगर में रहती थीं। उनके पोते ने घर में जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता पाल रखा था। बताया जा रहा है कि घटना से कुछ दिन पहले ही धीर और किरण दोनों के पैर व कूल्हे में फ्रैक्चर हो गया था। 14 मार्च की शाम मोहिनी त्रिवेदी किसी काम से आंगन में गई थीं। तभी पालतू कुत्ते ने उन पर भौंकना शुरू कर दिया। वृद्धा ने गुस्से में आकर डंडा उठाकर कुत्ते को मार दिया। इससे कुत्ता अचानक आक्रामक हो गया और उसने मोहिनी त्रिवेदी पर हमला कर दिया।
कुत्ते ने चेहरे, गर्दन, पेट सहित शरीर के कई हिस्सों पर बुरी तरह काटा और नोच डाला। बहू और पोते ने कुत्ते को हटाने की कोशिश की, लेकिन खुद घायल होने के कारण वे असहाय रहे। उनकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और नगर निगम ने कुत्ते को लिया कब्जे में, वृद्धा की अस्पताल में मौत
मौके पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आक्रामक जर्मन शेफर्ड को काबू में किया और उसे नगर निगम के रेस्क्यू सेंटर भिजवाया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मोहिनी त्रिवेदी को हैलट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पोते ने मांगी कुत्ते की कस्टडी, पड़ोसी कर रहे चिंता जाहिर
सूत्रों के मुताबिक, इतनी बड़ी घटना के बावजूद मृतका के पोते धीर प्रशांत त्रिवेदी ने नगर निगम से अपने पालतू कुत्ते की कस्टडी मांगी है। फिलहाल, कुत्ता रेस्क्यू सेंटर में ही है। वहीं, पड़ोसी इस घटना से भयभीत हैं और मोहिनी त्रिवेदी के प्रति संवेदना जता रहे हैं। उन्होंने बताया कि मोहिनी जी को 12 हजार रुपये पेंशन मिलती थी, जिससे घर का खर्च चलता था।
पूरे इलाके में दहशत का माहौल
घटना के बाद पूरे विकास नगर इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि पालतू जानवरों को पालने के साथ उनकी मानसिक स्थिति पर भी ध्यान देना जरूरी है, ताकि ऐसी घटनाएं न हों।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मोहिनी त्रिवेदी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
Category: crime local news
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM