सीतापुर: इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पीड़ित 36 वर्षीय राघवेंद्र बाजपेई महोली कस्बे के निवासी थे और एक राष्ट्रीय अखबार के लिए महोली तहसील में पत्रकारिता कर रहे थे। यह वारदात लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हेमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बने ओवर ब्रिज पर घटी।
पुलिस के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने राघवेंद्र की बाइक को जानबूझकर टक्कर मारी। जैसे ही वह गिरे, हमलावरों ने उनके सीने और कंधे पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। गोलीबारी के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने फायरिंग की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने राघवेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के कपड़ों में एक बुलेट फंसी मिली।
राघवेंद्र के चचेरे भाई जय प्रकाश शुक्ला ने बताया कि शनिवार दोपहर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आने के बाद वह घर से बाइक पर निकले थे। कुछ ही देर बाद उन्हें गोली मार दी गई। परिजनों का दावा है कि राघवेंद्र को उनकी खबरों के चलते 10 दिन पहले धमकी मिली थी। जय प्रकाश ने कहा, उन्हें साफ कहा गया था कि अगर लिखना बंद नहीं किया तो जान से मार देंगे।
राघवेंद्र की पत्नी, 8 साल की बेटी अस्मिता और 10 साल के बेटे आराध्य समेत परिवार के सदस्य रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम रुकवाकर दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस से हुई नोकझोंक के बाद समझाइश पर पोस्टमॉर्टम की अनुमति दी गई। परिजनों ने चेतावनी दी कि अंतिम संस्कार तभी होगा, जब हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा।
घटना के बाद महोली के भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी, पूर्व सपा विधायक अनूप गुप्ता और कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी ने अस्पताल पहुंचकर परिवार को संवेदना जताई। शशांक त्रिवेदी ने कहा, दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी। सरकार हर संभव मदद करेगी।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हमलावरों की तलाश में नाकेबंदी की गई है। सीओ सिटी, सीओ सदर समेत पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही। पुलिस ने परिजनों को त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया है, लेकिन हत्या का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
स्थानीय पत्रकार संघों ने इस घटना को पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर हमला बताते हुए यूपी सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में यूपी में पत्रकारों के खिलाफ हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं।
पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन के कॉल रिकॉर्ड और धमकी के आधार पर जांच शुरू की है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से कारतूसों के खोल बरामद किए हैं। हत्या के पीछे व्यक्तिगत दुश्मनी या पत्रकारिता से जुड़े कारणों की संभावना तलाशी जा रही है।
Category: crime uttar pradesh
वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ कर सात लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि सरगना हर्षित चंदानी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 29 Apr 2025, 02:33 PM
कानपुर के फजलगंज में एक छात्रा ने इंटरमीडिएट परीक्षा में अपेक्षित अंक न मिलने पर आत्महत्या कर ली, जिससे परिवार में शोक की लहर है, छात्रा ने 90% अंक की अपेक्षा की थी, लेकिन 79% अंक आने पर उसने यह कदम उठाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 29 Apr 2025, 01:34 PM
वाराणसी में अक्षय तृतीया के अवसर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में 125 कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजित किया गया, जिसमें सभी वर्गों के दूल्हों ने एक साथ बारात निकालकर सामाजिक एकता का संदेश दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 29 Apr 2025, 01:18 PM
कैन्ट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने "आपका विधायक आपके द्वार" अभियान के तहत बजरडीहा वार्ड में जनसंपर्क किया, नागरिकों की समस्याओं को सुना और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 10:49 PM
यूजीसी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है, साथ ही प्रवेश प्रक्रिया और यूजीसी के नियमों के अनुपालन की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित की है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 09:44 PM
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वेदशास्त्रों के मर्मज्ञ आचार्य गणेश्वर शास्त्री को पद्म श्री से अलंकृत किया, जिससे काशी सहित श्री वल्लभराम शालिग्राम सांगवेद विद्यालय में हर्ष का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 09:38 PM
वाराणसी के रामनगर क्षेत्र में दिव्यांगजनों के लिए आवासीय विद्यालय बनाने के लिए एसडीएम सदर अमित कुमार ने सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाया, जेसीबी से निर्माण ध्वस्त।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 09:34 PM