मध्यप्रदेश: झांसी जिले के लहचूरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरुआमाफ गांव में रविवार सुबह एक हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को दहला दिया। महज 20 वर्षीय महिला ने अपने एक साल के मासूम बेटे के साथ कथित तौर पर आत्मदाह कर लिया। इस दर्दनाक हादसे में मां-बेटे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) गोपीनाथ सोनी खुद मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान पूजा कुशवाहा (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बरुआमाफ गांव निवासी कौशल कुशवाहा की पत्नी थी। पूजा के साथ उसके मात्र एक साल के बेटे की भी इस हादसे में मौत हो गई।
परिजनों ने दिया बयान
परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि पूजा सुबह के समय रसोई में खाना बना रही थी। इसी दौरान उसने कथित तौर पर अपने ऊपर और अपने बेटे के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। घर से आग की ऊंची लपटें उठती देख पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मां-बेटे दोनों की जलने से मौत हो चुकी थी।
घटना के समय परिवार के सदस्य खेत में थे
पुलिस के अनुसार, घटना के समय पूजा के पति कौशल कुशवाहा और अन्य परिवारजन खेतों में काम कर रहे थे। पुलिस ने शुरुआती जांच के तहत पूजा के पति कौशल कुशवाहा और उसके सास-ससुर को हिरासत में ले लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव, जांच जारी
अपर पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ सोनी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह है, इसको लेकर गहराई से जांच की जा रही है। परिवार के भीतर किसी तरह के विवाद या मानसिक प्रताड़ना की भी जांच की जा रही है।
पूरे गांव में इस घटना से शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि पूजा का स्वभाव सरल था, लेकिन हाल के दिनों में वह काफी परेशान रहने लगी थी। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की तफ्तीश में जुटी है।
Category: crime uttar pradesh
वाराणसी के रामनगर में 60 लाख की नगर विकास योजना शिलापट्ट पर नगर विकास मंत्री का नाम न होने के कारण रद्द कर दी गई, स्थानीय निवासी ने मंत्री से शिकायत की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 11:53 AM
वाराणसी में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में राहुल यादव के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है, भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 10:48 AM
वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना और पहलगाम हमले पर संवेदना व्यक्त करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 10:30 AM
जन प्रगति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय मिश्रा ने लखनऊ में समान शिक्षा प्रणाली को जल्द लागू करने पर जोर दिया, प्राथमिक विद्यालयों की दुर्दशा पर चिंता जताई और जन आंदोलन की बात कही।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 10:26 AM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में वाराणसी में दी लायर्स एसोसिएशन ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और घटना की निंदा की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Apr 2025, 09:00 PM
चंदौली के हमीदपुर गांव में शादी समारोह के दौरान पनीर न मिलने पर एक युवक ने मंडप पर मिनी बस चढ़ा दी, जिससे दूल्हे के पिता और दुल्हन के चाचा समेत छह लोग घायल हो गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Apr 2025, 06:10 PM
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के परसूपुर गांव में रविवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें तालाब में डूबने से तीन सगे भाई-बहनों की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Apr 2025, 06:01 PM