झांसी: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रविवार को एक शर्मनाक घटना सामने आई जब एक दरोगा ने महज 20 रुपए के लिए एक आइसक्रीम विक्रेता को बेरहमी से पीट डाला। यह घटना शहर में तेजी से चर्चा का विषय बन गई और पुलिस महकमे की साख पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। पीड़ित युवक ने जब दरोगा से दो आइसक्रीम के 20 रुपए मांगे, तो वह इस कदर भड़क गया कि उसने आइसक्रीम ठेले के हैंडल से युवक के सिर पर वार कर दिया। इस हमले में युवक का सिर फट गया और कान के पास से खून बहने लगा। वहीं, दरोगा ने युवक के चेहरे पर भी घूंसा मारा और गाली-गलौज करते हुए कहा – “हमसे पैसे मांगने की तेरी हिम्मत कैसे हुई?”
घटना के बाद युवक के परिजन जब शिकायत लेकर थाने पहुंचे, तो दरोगा ने उनके साथ भी अभद्रता की और उलझ गया। उसने बचाव में कहा कि युवक ने खुद ही सिर ठेले से टकरा लिया और झूठा आरोप लगा रहा है। हालांकि, सच्चाई ज्यादा देर छिपी नहीं रह सकी क्योंकि पूरी घटना पास की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने मामले की जांच तत्काल सीओ ट्रैफिक को सौंपी। सीओ ने महज पांच घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज एसएसपी को सौंप दी। वीडियो में दरोगा स्पष्ट रूप से युवक को पीटते हुए दिखाई दिया, जिससे यह साबित हो गया कि आरोपी दरोगा ही दोषी है। इसके बाद एसएसपी ने बिना देरी किए उस दरोगा को सस्पेंड कर दिया और मामले की आगे की जांच के आदेश दे दिए।
इस घटना ने न सिर्फ आम लोगों में आक्रोश पैदा किया है, बल्कि पुलिस विभाग के भीतर भी आत्ममंथन की स्थिति बना दी है। अक्सर लोगों से अनुशासन की अपेक्षा रखने वाली पुलिस अगर खुद ही कानून हाथ में ले, तो यह आम नागरिकों के अधिकारों पर सीधा प्रहार है। इस मामले ने झांसी सहित पूरे प्रदेश में पुलिसकर्मियों के व्यवहार और जवाबदेही को लेकर नई बहस छेड़ दी है।
Category: crime uttar pradesh
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM