UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

झांसी: दरोगा ने आइसक्रीम विक्रेता को पीटा, 20 रुपए मांगना पड़ा महंगा, 5 घंटे में हुआ सस्पेंड

झांसी: दरोगा ने आइसक्रीम विक्रेता को पीटा, 20 रुपए मांगना पड़ा महंगा, 5 घंटे में हुआ सस्पेंड

झांसी के प्रेमनगर में एक दरोगा ने 20 रुपये के लिए आइसक्रीम विक्रेता को बेरहमी से पीटा, जिसके बाद एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

झांसी: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रविवार को एक शर्मनाक घटना सामने आई जब एक दरोगा ने महज 20 रुपए के लिए एक आइसक्रीम विक्रेता को बेरहमी से पीट डाला। यह घटना शहर में तेजी से चर्चा का विषय बन गई और पुलिस महकमे की साख पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। पीड़ित युवक ने जब दरोगा से दो आइसक्रीम के 20 रुपए मांगे, तो वह इस कदर भड़क गया कि उसने आइसक्रीम ठेले के हैंडल से युवक के सिर पर वार कर दिया। इस हमले में युवक का सिर फट गया और कान के पास से खून बहने लगा। वहीं, दरोगा ने युवक के चेहरे पर भी घूंसा मारा और गाली-गलौज करते हुए कहा – “हमसे पैसे मांगने की तेरी हिम्मत कैसे हुई?”

घटना के बाद युवक के परिजन जब शिकायत लेकर थाने पहुंचे, तो दरोगा ने उनके साथ भी अभद्रता की और उलझ गया। उसने बचाव में कहा कि युवक ने खुद ही सिर ठेले से टकरा लिया और झूठा आरोप लगा रहा है। हालांकि, सच्चाई ज्यादा देर छिपी नहीं रह सकी क्योंकि पूरी घटना पास की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने मामले की जांच तत्काल सीओ ट्रैफिक को सौंपी। सीओ ने महज पांच घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज एसएसपी को सौंप दी। वीडियो में दरोगा स्पष्ट रूप से युवक को पीटते हुए दिखाई दिया, जिससे यह साबित हो गया कि आरोपी दरोगा ही दोषी है। इसके बाद एसएसपी ने बिना देरी किए उस दरोगा को सस्पेंड कर दिया और मामले की आगे की जांच के आदेश दे दिए।

इस घटना ने न सिर्फ आम लोगों में आक्रोश पैदा किया है, बल्कि पुलिस विभाग के भीतर भी आत्ममंथन की स्थिति बना दी है। अक्सर लोगों से अनुशासन की अपेक्षा रखने वाली पुलिस अगर खुद ही कानून हाथ में ले, तो यह आम नागरिकों के अधिकारों पर सीधा प्रहार है। इस मामले ने झांसी सहित पूरे प्रदेश में पुलिसकर्मियों के व्यवहार और जवाबदेही को लेकर नई बहस छेड़ दी है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Tue, 29 Apr 2025 09:23 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: jhansi news crime news up police

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS