झांसी: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रविवार को एक शर्मनाक घटना सामने आई जब एक दरोगा ने महज 20 रुपए के लिए एक आइसक्रीम विक्रेता को बेरहमी से पीट डाला। यह घटना शहर में तेजी से चर्चा का विषय बन गई और पुलिस महकमे की साख पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। पीड़ित युवक ने जब दरोगा से दो आइसक्रीम के 20 रुपए मांगे, तो वह इस कदर भड़क गया कि उसने आइसक्रीम ठेले के हैंडल से युवक के सिर पर वार कर दिया। इस हमले में युवक का सिर फट गया और कान के पास से खून बहने लगा। वहीं, दरोगा ने युवक के चेहरे पर भी घूंसा मारा और गाली-गलौज करते हुए कहा – “हमसे पैसे मांगने की तेरी हिम्मत कैसे हुई?”
घटना के बाद युवक के परिजन जब शिकायत लेकर थाने पहुंचे, तो दरोगा ने उनके साथ भी अभद्रता की और उलझ गया। उसने बचाव में कहा कि युवक ने खुद ही सिर ठेले से टकरा लिया और झूठा आरोप लगा रहा है। हालांकि, सच्चाई ज्यादा देर छिपी नहीं रह सकी क्योंकि पूरी घटना पास की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने मामले की जांच तत्काल सीओ ट्रैफिक को सौंपी। सीओ ने महज पांच घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज एसएसपी को सौंप दी। वीडियो में दरोगा स्पष्ट रूप से युवक को पीटते हुए दिखाई दिया, जिससे यह साबित हो गया कि आरोपी दरोगा ही दोषी है। इसके बाद एसएसपी ने बिना देरी किए उस दरोगा को सस्पेंड कर दिया और मामले की आगे की जांच के आदेश दे दिए।
इस घटना ने न सिर्फ आम लोगों में आक्रोश पैदा किया है, बल्कि पुलिस विभाग के भीतर भी आत्ममंथन की स्थिति बना दी है। अक्सर लोगों से अनुशासन की अपेक्षा रखने वाली पुलिस अगर खुद ही कानून हाथ में ले, तो यह आम नागरिकों के अधिकारों पर सीधा प्रहार है। इस मामले ने झांसी सहित पूरे प्रदेश में पुलिसकर्मियों के व्यवहार और जवाबदेही को लेकर नई बहस छेड़ दी है।
Category: crime uttar pradesh
वाराणसी के युवा कार्यकर्ता उमेश प्रधान को समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव पद पर नियुक्ति, अखिलेश यादव ने दी स्वीकृति, MLC आशुतोष सिन्हा ने दी बधाई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 29 Apr 2025, 10:11 PM
झांसी के प्रेमनगर में एक दरोगा ने 20 रुपये के लिए आइसक्रीम विक्रेता को बेरहमी से पीटा, जिसके बाद एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 29 Apr 2025, 09:23 PM
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में पीएनबी मेटलाइफ ब्रांच में तिजोरी चोरी के मामले में पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 5,62,100 रुपये की नकदी और एक कार बरामद हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 29 Apr 2025, 08:48 PM
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महत्वपूर्ण सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें रक्षा मंत्री और सेनाओं के प्रमुख शामिल थे। बैठक का उद्देश्य दक्षिण कश्मीर के आतंकी हमले के संदर्भ में संभावित जवाबी कदमों पर चर्चा करना था।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 29 Apr 2025, 08:01 PM
वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ कर सात लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि सरगना हर्षित चंदानी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 29 Apr 2025, 02:33 PM
कानपुर के फजलगंज में एक छात्रा ने इंटरमीडिएट परीक्षा में अपेक्षित अंक न मिलने पर आत्महत्या कर ली, जिससे परिवार में शोक की लहर है, छात्रा ने 90% अंक की अपेक्षा की थी, लेकिन 79% अंक आने पर उसने यह कदम उठाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 29 Apr 2025, 01:34 PM
वाराणसी में अक्षय तृतीया के अवसर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में 125 कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजित किया गया, जिसमें सभी वर्गों के दूल्हों ने एक साथ बारात निकालकर सामाजिक एकता का संदेश दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 29 Apr 2025, 01:18 PM