जौनपुर: शाहगंज रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने न केवल स्थानीय लोगों को बल्कि पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। सोमवार की देर रात प्लेटफॉर्म संख्या चार और पांच के बीच एक परिवार के साथ यात्रा कर रहे एक माह के मासूम बच्चे को एक चोर ने नींद में सो रहे परिजनों के बीच से चुपके से उठाकर चोरी कर लिया।
परिवार प्लेटफॉर्म पर आराम कर रहा था और उन्हें जरा भी अंदेशा नहीं था कि कोई ऐसी घिनौनी घटना उनके साथ घट सकती है। बच्ची की चोरी होते ही वहां तैनात आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने आरोपी को भागते देखा और तुरंत पीछा शुरू कर दिया। खुद को पकड़े जाते देख चोर ने निर्दयता की सारी सीमाएं लांघते हुए बच्ची को स्टेशन के पास स्थित एक तालाब में फेंक दिया।
पुलिस बल और स्थानीय लोगों के अथक प्रयासों के बाद बच्ची को तालाब से निकाला गया। वह पूरी तरह से बेहोश थी और उसकी हालत गंभीर थी। उसे तुरंत शाहगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और मां लालमनी बेसुध हो गईं। रो-रोकर उनका बुरा हाल है, जबकि परिवार के अन्य सदस्य भी गहरे सदमे में हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी वाराणसी से क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह अकेला था या इस जघन्य अपराध के पीछे कोई और गिरोह भी शामिल है।
मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत की सटीक वजह और समय की पुष्टि की जा सके। घटना के बाद स्टेशन परिसर में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
यह दर्दनाक घटना करिया पुत्र लालजी नामक व्यक्ति के परिवार के साथ हुई, जो अपने घर शाहपुर जलालपुर अंबेडकर नगर से आजमगढ़ की यात्रा पर निकले थे और शाहगंज स्टेशन पर उतरे थे। उन्हें शायद अंदाजा भी नहीं था कि इस यात्रा में उनकी मासूम बच्ची उनसे हमेशा के लिए छिन जाएगी।
स्थानीय लोगों और यात्रियों के बीच इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। लोगों ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई और परिवार इस तरह की त्रासदी का शिकार न हो।
Category: crime uttar pradesh
जौनपुर के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात एक चोर ने सोते हुए परिवार से एक माह के बच्चे को चुराकर तालाब में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 30 Apr 2025, 12:17 PM
चौहान फाउंडेशन ने वीर शिरोमणि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया, जिसमें चौहान समाज के गणमान्य लोगों ने भाग लिया और उनकी वीरता को याद किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 30 Apr 2025, 10:51 AM
वाराणसी के युवा कार्यकर्ता उमेश प्रधान को समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव पद पर नियुक्ति, अखिलेश यादव ने दी स्वीकृति, MLC आशुतोष सिन्हा ने दी बधाई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 29 Apr 2025, 10:11 PM
झांसी के प्रेमनगर में एक दरोगा ने 20 रुपये के लिए आइसक्रीम विक्रेता को बेरहमी से पीटा, जिसके बाद एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 29 Apr 2025, 09:23 PM
वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में पीएनबी मेटलाइफ ब्रांच में तिजोरी चोरी के मामले में पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 5,62,100 रुपये की नकदी और एक कार बरामद हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 29 Apr 2025, 08:48 PM
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महत्वपूर्ण सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें रक्षा मंत्री और सेनाओं के प्रमुख शामिल थे। बैठक का उद्देश्य दक्षिण कश्मीर के आतंकी हमले के संदर्भ में संभावित जवाबी कदमों पर चर्चा करना था।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 29 Apr 2025, 08:01 PM
वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ कर सात लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि सरगना हर्षित चंदानी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 29 Apr 2025, 02:33 PM