बहराइच: इंसानी संवेदनाओं को झकझोर देने वाली एक हृदयविदारक घटना ने सोमवार रात बहराइच जिले के गढ़ीपुरवा गांव को गहरे शोक में डुबो दिया। रात करीब 12 बजे, जब एक मां अपने दो वर्षीय बेटे को गोद में लेकर चारपाई पर सो रही थी, तभी एक भेड़िया चुपके से घर में घुस आया और मां की ममता की मूरत को अपनी जबड़ों में दबाकर जंगल की ओर भाग गया। यह वही इलाका है जहां आठ महीने पहले भी इसी तरह का हमला हुआ था, और अब एक बार फिर वही भयावह मंजर दोहराया गया, लेकिन इस बार शिकार बना एक मासूम, जिसे उसकी मां ने आंखों के सामने खो दिया।
पीड़िता खुशबू, जो अपने मायके आई हुई थीं, घर के बरामदे में खुले आसमान के नीचे अपने नन्हे आयुष को गोद में लिए चारपाई पर लेटी हुई थीं। गर्मी की मार झेलते हुए जैसे ही थोड़ी राहत की नींद आई, तभी मौत ने दबे पांव दस्तक दी। खुशबू के बेटे की एक दर्दभरी चीख ने उनकी नींद तोड़ दी, और आंख खुलते ही जो दृश्य सामने था, वो किसी भी मां को ताउम्र झकझोरने के लिए काफी था। सामने एक भेड़िया था, जो उनके लहूलुहान बेटे को अपने जबड़ों में दबाए खेतों की ओर भाग रहा था। मां बुरी तरह चीखती-चिल्लाती उसके पीछे दौड़ी, लेकिन अंधेरे और भेड़िए की फुर्ती के आगे ममता की दौड़ थम गई। थोड़ी ही देर में गांव के बाकी लोग भी जग गए और लाठियां लेकर खेतों और जंगलों में बच्चे की तलाश में निकल पड़े।
रातभर चले इस हृदयविदारक सर्च ऑपरेशन का अंत मंगलवार सुबह पांच बजे हुआ, जब गांव से करीब दो किलोमीटर दूर एक गन्ने के खेत में बच्चे का शव मिला। दृश्य इतना दर्दनाक था कि जिसने भी देखा, उसकी रूह कांप गई। मासूम आयुष का एक पैर और दोनों हाथ भेड़िया पहले ही खा चुका था। लाश देखते ही खुशबू जोर-जोर से रोने लगीं और फिर बेहोश होकर गिर पड़ीं। गांव की महिलाओं ने पानी के छींटे मारकर उन्हें होश में लाने की कोशिश की, लेकिन जो मां अपनी आंखों के सामने अपने बच्चे को यूं खा लिया जाते देखे, उसे कैसे होश आता? परिवारवालों की चीख-पुकार और मातमी सन्नाटा पूरे गांव में फैल गया।
इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया और भेड़िए की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से रात के समय जानवरों की अजीब आवाजें सुनाई दे रही थीं और खेतों में पगचिह्न भी देखे गए थे, लेकिन किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था कि ये आवाजें मौत का संकेत बनकर लौटेंगी।
मृतक बच्चा आयुष, अपनी मां के साथ उसके मायके गढ़ीपुरवा आया हुआ था। खुशबू की शादी फखरपुर थाना क्षेत्र के कोठवल कला गांव में हुई थी और वो पिछले 15 दिन से यहां रह रही थीं। अब यह मुलाकात जिंदगी की सबसे बड़ी सजा बन गई।
स्थानीय ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। उनका कहना है कि प्रशासन और वन विभाग को पहले ही इस दिशा में सक्रियता दिखानी चाहिए थी, क्योंकि इससे पहले भी इसी इलाके में भेड़िए द्वारा एक बच्चे को उठाकर ले जाने की घटना हो चुकी है। बावजूद इसके कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया, जिसका परिणाम फिर एक मासूम की जान के रूप में सामने आया।
अब गांव में मातम पसरा है, हर घर में सन्नाटा है और हर मां की आंखों में डर। प्रशासन के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती है – भेड़िए को पकड़ना और ग्रामीणों में दोबारा सुरक्षा का विश्वास लौटाना। लेकिन सवाल यह है कि जब तक ऐसा कोई कदम उठाया जाएगा, तब तक कहीं कोई और मासूम तो शिकार नहीं बन जाएगा?
यह घटना न केवल प्रशासन को जगाने वाली है, बल्कि समाज और मानवता को भी यह सोचने पर मजबूर करती है कि आधुनिकता की दौड़ में हम कितने असुरक्षित होते जा रहे हैं। ममता की गोद को मौत की दस्तक से बचाने के लिए हमें जल्द ही ठोस उपाय करने होंगे। नहीं तो ऐसे हादसे संवेदनाओं को रुलाते रहेंगे, और मां की गोद से बच्चों को छीनने वाले यह खूंखार साए फिर लौटते रहेंगे।
सौजन्य: न्यूज रिपोर्ट
Category: उत्तर प्रदेश न्यूज़ अपराध
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM
भेलूपुर पुलिस ने एसीपी भेलूपुर के निर्देशन में विशेष अभियान चलाकर सात चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो बालिग और एक नाबालिग शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 07:01 PM