हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बार फिर अराजक तत्वों ने ट्रेन को पलटाने की साजिश रची। हरदोई रेलवे स्टेशन और कौढ़ा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर बड़े-बड़े पत्थर और लोहे के बोल्ट रखकर योग नगरी दून एक्सप्रेस (13010) को पलटाने की कोशिश की गई। हालांकि, ट्रेन के लोको पायलट की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में ट्रेन के इंजन और रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है, जबकि दो किशोरों को गिरफ्तार किया गया है।
शनिवार सुबह करीब 7:25 बजे, हरदोई के पिहानी चुंगी रेलवे क्रॉसिंग के पास योग नगरी दून एक्सप्रेस के लोको पायलट ने ट्रैक पर बड़े पत्थर और लोहे के बोल्ट देखे। ट्रेन की गति को देखते हुए लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इससे ट्रेन रुक गई, लेकिन इंजन लोहे के बोल्ट से टकरा गया। ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटना के बाद लोको पायलट ने तुरंत हरदोई रेलवे स्टेशन के ट्रेन मैनेजर को सूचना दी। ट्रेन मैनेजर ने मौके पर पहुंचकर दो किशोरों को पकड़ लिया और उन्हें रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के हवाले कर दिया।
रेलवे पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दोनों किशोर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें से एक 15 वर्षीय किशोर बिलग्राम थाना क्षेत्र के कन्हरी गांव का है, जबकि दूसरा 16 वर्षीय किशोर सांडी थाना क्षेत्र के सहोरा गांव का है। पुलिस ने बताया कि दोनों किशोर रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेते हुए पकड़े गए। उनके मोबाइल फोन से रेलवे ट्रैक पर खींची गई तस्वीरें भी बरामद हुई हैं।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक पर लोहे के बोल्ट और पत्थर रखे जाने से चार जगहों पर रेलवे लाइन को नुकसान पहुंचा है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और टूटे हुए लोहे के बोल्ट के टुकड़े बरामद किए। रेलवे अधिकारियों ने ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।
हरदोई पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल इस घटना की गहनता से जांच कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों किशोरों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने ट्रेन को पलटाने के लिए ऐसी साजिश क्यों रची। पुलिस को संदेह है कि यह कार्रवाई किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा हो सकती है।
इस घटना से यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। ट्रेन में सवार एक यात्री ने बताया कि अचानक ब्रेक लगने से सभी यात्री डगमगा गए। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। ट्रेन को करीब 35 मिनट तक हरदोई रेलवे स्टेशन पर रोककर जांच की गई, जिसके बाद इसे लखनऊ की ओर रवाना किया गया।
यह पहली बार नहीं है जब हरदोई में अराजक तत्वों ने ट्रेन को निशाना बनाने की कोशिश की है। पिछले कुछ महीनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। रेलवे अधिकारियों ने इस मामले में सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है।
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) नृपेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों किशोरों को कोतवाली देहात पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
इस घटना ने एक बार फिर रेलवे सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार और रेलवे प्रशासन को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
Category: crime uttar pradesh
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM