गाजीपुर: कहते हैं कि मौत कभी बताकर नहीं आती। लेकिन जब वह किसी परिवार की खुशियों को इस बेरहमी से छीन ले, तो पूरे गांव का कलेजा कांप उठता है। गाजीपुर जिले के दिलदारनगर क्षेत्र के कर्मा गांव में शुक्रवार को कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिला, जब आसमान से गिरी बिजली ने एक साथ बाइक सवार दंपती और उनके आठ माह के मासूम बेटे की जान ले ली। हादसे के बाद पूरा गांव शोक में डूब गया, हर आंख नम थी, हर दिल दहला हुआ था।
दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करने वाले रविशंकर कुशवाहा (32) अपने घर शादी समारोह और होली पर्व के अवसर पर कुछ दिनों के लिए कर्मा गांव आए थे। साथ में पत्नी सरोज (30) और आठ माह के बेटे अंकुश को भी लेकर आए थे। कौन जानता था कि यह खुशी का सफर मौत के सन्नाटे में बदल जाएगा।
गुरुवार की सुबह वह अपने ससुराल, सरहुला गांव से पत्नी और बेटे को बाइक पर लेकर लौट रहे थे। तभी नगसर-दिलदारनगर मुख्य मार्ग पर अचानक मौसम बिगड़ गया, काले बादल उमड़ने लगे, बिजली गरजने लगी और देखते ही देखते तीनों पर कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली। तीनों वहीं सड़क पर अचेत हो गए।
स्थानीय लोग दौड़े, उन्हें तत्काल दिलदारनगर के निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें गाजीपुर रेफर कर दिया। परिजनों ने आस की एक आखिरी डोर पकड़े क्षेत्र के एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया, पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। गांव में हर तरफ सिर्फ चीख-पुकार गूंजने लगी।
शुक्रवार को गांव में जो दृश्य था, उसने पत्थर दिलों को भी पिघला दिया। जमानिया श्मशान घाट पर एक ही चिता सजाई गई। पति-पत्नी के शवों के बीच उनके मासूम बेटे अंकुश का नन्हा शव रखा गया। जब बड़े भाई ने तीनों को मुखाग्नि दी, वहां मौजूद हर व्यक्ति की रुलाई फूट पड़ी।
किसी ने सच ही कहा है, दुख की कोई जात-पात नहीं होती। कर्मा गांव में शुक्रवार को हर जात, हर वर्ग के लोग एक साथ खड़े थे। अर्थी को देख हर कोई सन्न था। किसी मां ने अपने बेटे को कसकर पकड़ लिया तो किसी ने अपनी आंखें छुपा लीं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक का दिल दहल उठा।
परिवार की महिलाएं विलाप कर रही थीं, होली के लिए आए थे, त्योहार क्या लाए, उजड़ कर चले गए।
ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। हादसे के बाद क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी शोक संवेदना प्रकट की, लेकिन परिवार की जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई असंभव है।
यह हादसा सिर्फ एक परिवार की त्रासदी नहीं है, बल्कि यह उन तमाम ग्रामीण इलाकों में चेतावनी है जहां मौसम के बदलते मिजाज को नजरअंदाज कर दिया जाता है। गांव की मिट्टी आज भी नम है, हवाओं में चीखें घुली हैं और दिलों में एक ही सवाल इतनी जल्दी क्यों चले गए।
Category: uttar pradesh accident news
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM