UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: नशे में धुत विदेशी पर्यटक चर्च की छत पर चढ़ा, पुलिस ने सुरक्षित उतारा, मची अफरा-तफरी

वाराणसी: नशे में धुत विदेशी पर्यटक चर्च की छत पर चढ़ा, पुलिस ने सुरक्षित उतारा, मची अफरा-तफरी

वाराणसी के गिरजाघर स्थित चर्च में एक नशे में धुत विदेशी पर्यटक के छत पर चढ़ जाने से अफरा-तफरी मच गई, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने तत्परता दिखाते हुए उसे सुरक्षित नीचे उतारा,पूछताछ जारी।

वाराणसी: गिरजाघर स्थित एक चर्च में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक विदेशी पर्यटक चर्च की छत पर चढ़ गया। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए और स्थिति को देखते हुए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। पर्यटक को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए दोनों टीमें तुरंत हरकत में आईं और कुछ देर की मशक्कत के बाद उसे सकुशल नीचे उतार लिया गया।

पुलिस के अनुसार, उक्त विदेशी नागरिक नशे की हालत में था, जिससे उसके व्यवहार में असामान्यता देखी गई। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम एलेक्सजेंडर बताया और कहा कि वह फरवरी महीने में भारत आया था। पहले वह प्रयागराज में महाकुंभ मेले में शामिल हुआ, फिर अयोध्या गया और अब वाराणसी में एक होटल में ठहरा हुआ है। हालांकि, उसकी बातचीत और हाव-भाव से यह प्रतीत हो रहा था कि वह नशे में था, जिससे वह स्पष्ट जानकारी देने में असमर्थ रहा।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए दशाश्वमेध क्षेत्र के एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि व्यक्ति को फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा सुरक्षित नीचे उतारा गया। उन्होंने यह भी बताया कि उसकी मानसिक स्थिति स्पष्ट नहीं है और संभवतः वह नशे में था। इसलिए उससे गहनता से पूछताछ की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह चर्च की छत पर क्यों और कैसे चढ़ा।

मौके पर दशाश्वमेध थाना प्रभारी विजय कुमार शुक्ला, चौकी प्रभारी, कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल राजन सिंह और अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर स्थिति को नियंत्रित किया और यह सुनिश्चित किया कि किसी को कोई नुकसान न पहुंचे। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद चर्च प्रशासन और आसपास के लोगों को आश्वस्त किया गया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

फिलहाल एलेक्सजेंडर को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया उसके व्यवहार और मानसिक स्थिति के आधार पर तय की जाएगी। स्थानीय प्रशासन इस तरह की घटनाओं को लेकर सतर्क है और विशेष रूप से विदेशी पर्यटकों की गतिविधियों पर निगरानी रखने की दिशा में कदम उठा रहा है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Tue, 06 May 2025 05:38 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi news foreign tourist church incident

Category: crime news uttar pradesh

LATEST NEWS