फिरोजाबाद: एक सामान्य सुबह थी। बच्चों की खिलखिलाहटों से सजी गलियां, बैग टांगे नन्हें कदमों की चहलकदमी और हर अभिभावक के चेहरे पर था सिर्फ एक सपना—अपने बच्चे को एक उज्जवल भविष्य की ओर भेजना। लेकिन रामपुर रोड पर अचानक उठे धुएं और आग की लपटों ने इन सपनों को हिला कर रख दिया।
एक प्राइवेट स्कूल की वैन में अचानक लगी आग ने पूरे इलाके को दहला दिया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वैन चालक, वैन की गैस खत्म हो जाने के बाद, रिफिलिंग कर रहा था। रिफिलिंग के दौरान गैस लीक हुई और चंद ही सेकंड में वैन धू-धू कर जल उठी।
धुआं, चीखें और एक माँ की दौड़
हादसे के समय वैन में कुछ मासूम बैठे थे, कुछ बाहर खड़े। जब आग की लपटें वैन को निगलने लगीं, तब सन्नाटा चीखों में बदल गया। बच्चों की चीखें सुनकर बबलू और मुकेश नामक दो स्थानीय युवकों ने जान की परवाह किए बिना वैन की ओर दौड़ लगाई और फुर्ती से बच्चों को बाहर निकाल लिया।
लेकिन इस दौरान एका निवासी विनय कुमार का पुत्र अनायास, आग की चपेट में आ गया। उसका मासूम चेहरा आग की तपिश से झुलस गया। वह दर्द से कराह रहा था, लेकिन उसकी आंखों में सिर्फ एक सवाल था—मेरी गलती क्या थी।
बैग जले, सपने राख हुए
दमकल विभाग के पहुंचने तक वैन पूरी तरह जल चुकी थी। किताबें, कॉपियां, टिफिन बॉक्स—सभी राख हो चुके थे। ये सिर्फ वस्तुएं नहीं थीं, ये उन नन्हे बच्चों के सपने थे, जो शिक्षा की ओर बढ़ रहे थे।
घटना की खबर मिलते ही माता-पिता बदहवासी में स्कूल की ओर दौड़े। मांओं की आंखों से आंसू रुक नहीं रहे थे। कई माताएं तो बेसुध होकर गिर पड़ीं। एक पिता कांपते हाथों से अपने बच्चे को गले लगाकर सिर्फ इतना कह पाया, तू ठीक है, बस तू ठीक है…
लापरवाही का जिम्मेदार कौन
पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन सवाल अभी भी धधक रहे हैं—
क्या बच्चों की जान इतनी सस्ती है कि गैस रिफिलिंग जैसे खतरनाक कार्य स्कूल टाइम में, बच्चों के सामने किए जाएं।
क्या स्कूल प्रबंधन की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती।
क्यों नहीं थी कोई सुरक्षा व्यवस्था।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चालक से पूछताछ जारी है और प्राथमिक दृष्टया लापरवाही सामने आई है। मगर जब तक किसी पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक ये आग बुझने वाली नहीं।
अनायास की झुलसी हँसी एक चेतावनी है
यह घटना सिर्फ एक हादसा नहीं, एक चेतावनी है। यह हमें बताती है कि सुरक्षा केवल शब्दों में नहीं, व्यवस्था में होनी चाहिए। बच्चों की हँसी महफूज़ रहे, इसके लिए हमें एकजुट होकर ऐसे हादसों के खिलाफ आवाज़ उठानी होगी।
UP खबर की अपील
प्रशासन से, स्कूल प्रबंधन से, और हम सब से—
अब और नहीं। हर बच्चे की सुरक्षा, हर माँ की मुस्कान की जिम्मेदारी हमारी भी है।
Category: breaking news accident news
वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने एक जटिल सर्जरी कर डेढ़ साल की बच्ची के शरीर से एक किलो का ट्यूमर निकाला, बच्ची स्वस्थ है और कीमोथेरेपी जारी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Apr 2025, 10:19 PM
चंदौली के चकिया क्षेत्र में चंद्रप्रभा नदी में नहाते समय दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Apr 2025, 02:23 PM
वाराणसी के चोलापुर में गुरुवार को ऑटो ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं रोहनिया में शुक्रवार को तेज रफ्तार वाहन ने एक वृद्धा को कुचल दिया, जिससे उसकी जान चली गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 17 Apr 2025, 02:18 PM
मिर्जापुर के कम्हारी गांव में बोलेरो चालक प्रमोद गुप्ता की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया, जिसमें पता चला कि तीन नाबालिग आरोपियों ने वेब सीरीज मिर्जापुर से प्रेरित होकर इस वारदात को अंजाम दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Apr 2025, 10:55 PM
वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने नगवा वार्ड में जनसंपर्क कर नागरिकों को सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों से अवगत कराया, उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Apr 2025, 09:12 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यों की समीक्षा करते हुए इसके पुनर्गठन पर बल दिया, ताकि पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना करने के लिए इसे और अधिक सक्षम बनाया जा सके।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Apr 2025, 05:50 PM
रामनगर विद्युत उपकेंद्र में प्रशासनिक फेरबदल हुआ है, जिसमें नवदीप कुमार की जगह केके गुप्ता को नया एसडीओ बनाया गया है, वहीं नवदीप कुमार को सहायक अभियंता के पद पर भेजा गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Apr 2025, 05:22 PM