वाराणसी: पवित्र नगरी काशी का ऐतिहासिक नमो घाट रविवार को एक अविस्मरणीय क्षण का साक्षी बना, जब बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म "जाट" की टीम ने यहां श्री राम नवमी का भव्य उत्सव मनाया। यह सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि आस्था, एक्शन और आत्मा को छू जाने वाली संगीत की त्रिवेणी बन गई, जिसने वहां मौजूद हर दर्शक को रोमांच से भर दिया।
ओ राम श्री राम की गूंज से गूंजा घाट: इस खास मौके पर, फिल्म ‘जाट’ के ऊर्जावान भक्ति गीत "ओ राम श्री राम" का अनावरण हुआ, जिसने माहौल को श्रद्धा और उमंग से सराबोर कर दिया। गीतकार और संगीतकार थमन एस के जादुई स्पर्श ने इसे न सिर्फ एक भजन बल्कि एक जोशीला संगीतमय अनुभव बना दिया, जिसमें राम नवमी की आस्था का हर रंग दिखाई दिया।
सितारों की चमक से रोशन हुई काशी की शाम: काशीवासियों के लिए यह शाम किसी त्योहार से कम नहीं रही, जब मंच पर एक साथ पहुंचे देसी एक्शन के बादशाह सनी देओल, दमदार अभिनेता रणदीप हुड्डा, बनारस की शान विनीत कुमार सिंह और फिल्म के निर्माता टीजी विश्व प्रसाद। घाट की पावन सीढ़ियों पर जब इन सितारों ने आरती में हिस्सा लिया और लाइव गीत प्रस्तुति दी, तो पूरा घाट 'जय श्री राम' के नारों से गूंज उठा।
जाट – नया युग, नया एक्शन: निर्देशक गोपिचंद मालिनेनी की ये फिल्म केवल एक्शन नहीं, भावना और संस्कृति का संगम है। इसे निर्मित किया गया है मैथ्री मूवी मेकर्स, पीपल मीडिया फैक्ट्री और ज़ी स्टूडियोज के बैनर तले, और निर्माण की जिम्मेदारी संभाली है नवीन येरनेनी, रवि शंकर, टीजी विश्व प्रसाद और उमेश कुमार बंसल ने। फिल्म में सायामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगी।
दृश्य, ध्वनि और धड़कन – हर स्तर पर श्रेष्ठ: इस सिनेमाई अनुभव को असाधारण बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। एक्शन दृश्यों को कोरियोग्राफ किया है इंडस्ट्री के दिग्गज अनल अरसु, राम-लक्ष्मण और वेंकट ने। कैमरा संभाला है ऋषि पंजाबी ने, जबकि एडिटिंग की है नवीन नूली ने और भव्य प्रोडक्शन डिज़ाइन का जिम्मा रहा अविनाश कोल्ला के कंधों पर।
काशी का प्रेम, राम नवमी का आशीर्वाद: वाराणसी में हुए इस समारोह ने न केवल फिल्म ‘जाट’ को प्रमोट किया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि जब परंपरा और तकनीक, आस्था और एक्शन का संगम होता है, तब कुछ असाधारण जन्म लेता है। सनी देओल के शब्दों में, काशी की धरती पर राम नाम की गूंज के साथ ‘जाट’ की शुरुआत होना मेरे लिए सौभाग्य है।
गदर की गूंज के बाद अब जाट की ललकार: गदर जैसी ब्लॉकबस्टर से दिलों पर राज करने वाले सनी देओल अब ‘जाट’ के ज़रिए एक बार फिर सिनेमाघरों में क्रांति लाने को तैयार हैं। वहीं रणदीप हुड्डा, जिन्होंने ‘वीर सावरकर’ से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई और विनीत सिंह, जो बनारस के बेटे बनकर ‘छावा’ में दमदार भूमिका निभा चुके हैं। दोनों कलाकार इस फिल्म में जान डालने को तैयार हैं।
नमो घाट पर ‘जाट’ की टीम द्वारा आयोजित यह आयोजन एक फिल्म प्रमोशन से कहीं बढ़कर था – यह एक सांस्कृतिक उत्सव, एक भावनात्मक जुड़ाव और भारतीय सिनेमा में नई ऊर्जा के संचार का प्रतीक बन गया। अब दर्शकों को बस इंतज़ार है ‘जाट’ के पर्दे पर उतरने का, जो न केवल एक्शन से भरा होगा, बल्कि भारतीयता की आत्मा से भी ओतप्रोत होगा।
Category: entertainment uttar pradesh news
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM