UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

सीएम योगी के दौरे से पहले बहराइच में विस्फोटक मिलने से हड़कंप, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

सीएम योगी के दौरे से पहले बहराइच में विस्फोटक मिलने से हड़कंप, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने से सनसनी, पुलिस और खुफिया एजेंसियां जांच में जुटीं।

बहराइच: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित दौरे से महज 36 घंटे पहले बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर और उसके आसपास के गांवों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने की खबर ने जिलेभर के प्रशासनिक महकमे में सनसनी फैला दी है। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है और मौके पर पहुंची पुलिस तथा खुफिया एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में लेकर चप्पे-चप्पे की जांच शुरू कर दी है।

विस्फोटक मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक सुरेश्वर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री किसी अज्ञात कंपनी द्वारा बिना प्रशासन की अनुमति के कैसे एकत्र की जा सकती है। उन्होंने इस संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश देते हुए सख्ती से कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रस्तावित दौरा रद्द करने की भी मांग की, जब तक स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट और सुरक्षित न हो जाए।

विस्फोटक की प्रारंभिक जांच के लिए सीतापुर से विशेष बम स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने तत्परता दिखाते हुए अब तक 24 से अधिक अज्ञात लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद विस्फोटक ‘अल्फा जीईओ लिमिटेड’ नामक कंपनी का हो सकता है। यह कंपनी भूगर्भीय अनुसंधान और खनिज अन्वेषण के कार्यों में संलग्न है, और सूत्रों का यह भी कहना है कि क्षेत्र में संभावित तेल भंडार की खोज के तहत जांच के लिए जगह-जगह नियंत्रित विस्फोट किए जा रहे थे।

हालांकि, इस पूरे अभियान के बारे में न तो स्थानीय प्रशासन को पूर्व जानकारी दी गई थी, न ही किसी प्रकार की अनुमति ली गई थी, जिससे मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह विस्फोटक वैध कार्य के लिए लाया गया था या इसके पीछे कोई और मंशा छिपी थी। फिलहाल, पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ-साथ ड्रोन और आधुनिक उपकरणों से निगरानी की जा रही है।

इस घटनाक्रम से मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां और सतर्क हो गई हैं। जिला प्रशासन ने कहा है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कोई बदलाव फिलहाल नहीं किया गया है, लेकिन सुरक्षा के सभी मानकों की गहन समीक्षा की जा रही है और मुख्यमंत्री को पूरी तरह सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के बाद ही दौरे की अनुमति दी जाएगी।

विस्फोटक की मात्रा, उसकी श्रेणी, तथा उसका संभावित उपयोग। इन सभी पहलुओं की जांच तेजी से की जा रही है और उच्च स्तर पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। वहीं, आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन को दें।

इस घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि सुरक्षा और प्रशासनिक सतर्कता में कोई चूक गंभीर परिणाम ला सकती है, और ऐसे मामलों में जवाबदेही तय करना जरूरी है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

सौजन्य: न्यूज रिपोर्ट

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sun, 08 Jun 2025 08:44 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: bahraich news explosives found yogi adityanath visit

Category: crime uttar pradesh news

LATEST NEWS