UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने न्यूज 18 के खिलाफ भेजा मानहानि नोटिस, रुबिका लियाकत पर गंभीर आरोप

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने न्यूज 18 के खिलाफ भेजा मानहानि नोटिस, रुबिका लियाकत पर गंभीर आरोप

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने न्यूज 18 की एंकर रुबिका लियाकत और संपादक राहुल जोशी को मानहानि का नोटिस भेजा है, जिसमें 5 मई को प्रसारित एक शो में अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगाया गया है।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने समाचार चैनल न्यूज 18 के पत्रकारों के खिलाफ गंभीर कदम उठाते हुए मानहानि का नोटिस जारी किया है। यह नोटिस विशेष रूप से न्यूज 18 की प्रमुख एंकर रुबिका लियाकत और चैनल के संपादक राहुल जोशी के नाम भेजा गया है। अजय राय की ओर से यह कानूनी नोटिस उनके अधिवक्ता अनुज यादव द्वारा भेजा गया, जिसमें 5 मई 2025 को प्रसारित एक टेलीविजन शो में की गई कथित अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर कड़ा ऐतराज़ जताया गया है।

अजय राय का आरोप है कि 5 मई को शाम 4:50 बजे न्यूज 18 के डेली शो 'गूंज' में रुबिका लियाकत द्वारा उनके खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में उनके 4 मई 2025 को एएनआई को दिए गए एक बयान को संदर्भ से हटाकर तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया, जिससे उनकी छवि को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा है। कार्यक्रम में "घर का भेदी लंका ढाए", "गद्दार", "मूर्ख" और "बेवकूफ" जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें देश की 140 करोड़ जनता के सामने सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया।

मानहानि नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि अजय राय ने अपने मूल बयान में कहीं भी सेना के खिलाफ कोई असम्मानजनक या मनोबल गिराने वाला वक्तव्य नहीं दिया था। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका बयान राफेल सौदे से संबंधित था, जिसे समाचार चैनल ने जानबूझकर गलत तरीके से प्रस्तुत किया।

अजय राय ने अपने सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन का हवाला देते हुए बताया कि वे पांच बार के विधायक रह चुके हैं, उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री भी रह चुके हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी से कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुके हैं, जिसमें वे अल्प मतों से पराजित हुए थे। वर्तमान में वे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि एक जिम्मेदार राजनीतिक प्रतिनिधि के रूप में उनकी प्रतिष्ठा को इस तरह से नुकसान पहुंचाना न केवल अनुचित है, बल्कि एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा भी प्रतीत होता है। इसलिए उन्होंने न्यूज 18 चैनल और संबंधित पत्रकारों से सार्वजनिक रूप से खंडन प्रसारित करने की मांग की है।

नोटिस में चेतावनी दी गई है कि यदि सात दिनों के भीतर उपयुक्त खंडन प्रसारित नहीं किया गया, तो अजय राय ₹5 करोड़ की मानहानि का दावा दायर करेंगे।

यह मामला मीडिया और राजनीतिक जगत में चर्चा का विषय बन गया है, जहां प्रेस की स्वतंत्रता और ज़िम्मेदारी के संतुलन को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है। वहीं न्यूज 18 की ओर से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Fri, 09 May 2025 08:57 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: ajay rai rubika liyaquat defamation notice

Category: politics breaking news

LATEST NEWS