चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के नईकोट गांव के समीप नहर पुलिया पर गुरुवार की देर रात एक भीषण घटना घटी। बदमाशों ने गाजीपुर निवासी 28 वर्षीय पवन यादव को लोहे के रॉड से पीटकर निर्ममता से हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पवन यादव गाजीपुर जिले के नंदगंज निवासी थे और उनकी ससुराल अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मड़ई में है। पवन नईकोट गांव के समीप खरीदे गए प्लॉट पर मकान का निर्माण करा रहे थे। वह प्रतिदिन अपनी ट्रैक्टर से ड्रम में जंसो की मड़ई से पानी भरकर ले जाते थे। गुरुवार की रात करीब दस बजे वह ट्रैक्टर ट्रॉली से पानी लेकर जा रहे थे। जंसो की मड़ई यूनियन बैंक से आगे बढ़ते ही नहर पुलिया के समीप स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।
गांव वालों के अनुसार, बदमाशों ने पवन को खेत में दौड़ा कर घेर लिया और उन पर लोहे के रॉड और ईंटों से जानलेवा हमला किया। इस हमले में पवन गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई।
इस संबंध में पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष ने बताया कि पवन की सिर पर चोट लगने से हत्या हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद आसपास के गांव के लोगों ने बिहार की नंबर प्लेट लगी स्विफ्ट डिजायर कार को बिना हेडलाइट जलाए भागते हुए देखा था। इससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाश दो वाहनों से रहे होंगे और उनकी संख्या करीब दर्जन भर रही होगी।
इस घटना से आसपास के गांवों में रोष है। ग्रामीणों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और संदिग्धों की तलाश जारी है।
पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि पवन एक मेहनती युवक थे और उनकी हत्या ने परिवार को सदमे में डाल दिया है।
कोतवाली पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही इस मामले को सुलझाएगी और अपराधियों को कानून के कठघरे में लाएगी।
Category: crime uttar pradesh
वाराणसी के रामनगर में 60 लाख की नगर विकास योजना शिलापट्ट पर नगर विकास मंत्री का नाम न होने के कारण रद्द कर दी गई, स्थानीय निवासी ने मंत्री से शिकायत की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 11:53 AM
वाराणसी में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में राहुल यादव के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है, भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 10:48 AM
वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना और पहलगाम हमले पर संवेदना व्यक्त करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 10:30 AM
जन प्रगति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय मिश्रा ने लखनऊ में समान शिक्षा प्रणाली को जल्द लागू करने पर जोर दिया, प्राथमिक विद्यालयों की दुर्दशा पर चिंता जताई और जन आंदोलन की बात कही।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 10:26 AM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में वाराणसी में दी लायर्स एसोसिएशन ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और घटना की निंदा की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Apr 2025, 09:00 PM
चंदौली के हमीदपुर गांव में शादी समारोह के दौरान पनीर न मिलने पर एक युवक ने मंडप पर मिनी बस चढ़ा दी, जिससे दूल्हे के पिता और दुल्हन के चाचा समेत छह लोग घायल हो गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Apr 2025, 06:10 PM
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के परसूपुर गांव में रविवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें तालाब में डूबने से तीन सगे भाई-बहनों की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Apr 2025, 06:01 PM