चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के नईकोट गांव के समीप नहर पुलिया पर गुरुवार की देर रात एक भीषण घटना घटी। बदमाशों ने गाजीपुर निवासी 28 वर्षीय पवन यादव को लोहे के रॉड से पीटकर निर्ममता से हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पवन यादव गाजीपुर जिले के नंदगंज निवासी थे और उनकी ससुराल अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मड़ई में है। पवन नईकोट गांव के समीप खरीदे गए प्लॉट पर मकान का निर्माण करा रहे थे। वह प्रतिदिन अपनी ट्रैक्टर से ड्रम में जंसो की मड़ई से पानी भरकर ले जाते थे। गुरुवार की रात करीब दस बजे वह ट्रैक्टर ट्रॉली से पानी लेकर जा रहे थे। जंसो की मड़ई यूनियन बैंक से आगे बढ़ते ही नहर पुलिया के समीप स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।
गांव वालों के अनुसार, बदमाशों ने पवन को खेत में दौड़ा कर घेर लिया और उन पर लोहे के रॉड और ईंटों से जानलेवा हमला किया। इस हमले में पवन गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई।
इस संबंध में पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष ने बताया कि पवन की सिर पर चोट लगने से हत्या हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद आसपास के गांव के लोगों ने बिहार की नंबर प्लेट लगी स्विफ्ट डिजायर कार को बिना हेडलाइट जलाए भागते हुए देखा था। इससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाश दो वाहनों से रहे होंगे और उनकी संख्या करीब दर्जन भर रही होगी।
इस घटना से आसपास के गांवों में रोष है। ग्रामीणों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और संदिग्धों की तलाश जारी है।
पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि पवन एक मेहनती युवक थे और उनकी हत्या ने परिवार को सदमे में डाल दिया है।
कोतवाली पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही इस मामले को सुलझाएगी और अपराधियों को कानून के कठघरे में लाएगी।
Category: crime uttar pradesh
वाराणसी के रामनगर में नगर निगम ने अतिक्रमण और अवैध प्लास्टिक के खिलाफ सघन अभियान चलाया, जिसमें कई अवैध ठेले और दुकानें हटाई गईं, साथ ही चार किलो प्लास्टिक जब्त की गई और दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 12:53 PM
रामनगर में काशी नरेश महाराज के स्वामित्व वाले पंचवटी मैदान पर अवैध भूसा मंडी और ट्रक पार्किंग का कब्जा, रामनगर दुर्ग प्रशासन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 09:08 AM
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM