UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

चंदौली: चकिया/ चंद्रप्रभा नदी में डूबने से 2 मासूमों की मौत, गांव में पसरा मातम, परिजनों में कोहराम

चंदौली: चकिया/ चंद्रप्रभा नदी में डूबने से 2 मासूमों की मौत, गांव में पसरा मातम, परिजनों में कोहराम

चंदौली के चकिया क्षेत्र में चंद्रप्रभा नदी में नहाते समय दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

चंदौली: चकिया कोतवाली क्षेत्र के भरेहटा खुर्द गांव में बुधवार की दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। गांव के ही दो मासूम बच्चे गोलू यादव (12 वर्ष), पुत्र धनंजय यादव, और हासिल सलमानी, पुत्र नौसाद खेलते-खेलते चंद्रप्रभा नदी की ओर निकल पड़े थे। घरवालों को बिना बताए दोनों मासूम नदी में नहाने चले गए थे।

बताया जा रहा है कि नदी के किनारे नहाते समय अचानक उनका पैर फिसल गया और गहराई में चले जाने से दोनों डूबने लगे। आसपास कोई मौजूद नहीं था जो तत्काल मदद कर पाता। जब तक ग्रामीणों को भनक लगी, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को नदी से निकालकर जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने रोते-बिलखते बताया कि दोनों बच्चों को तैराकी नहीं आती थी। बिना किसी को बताए वे चोरी-छुपे नहाने के लिए नदी गए थे। अब गांव में हर आंख नम है, हर दिल उदास। बच्चों के आकस्मिक निधन से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। उधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, माताओं की करुण पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।

गांव के बुजुर्गों ने प्रशासन से चंद्रप्रभा नदी के किनारे सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की हृदयविदारक घटनाएं दोहराई न जाएं।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Thu, 17 Apr 2025 02:23 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: chandauli news river accident child drowning

Category: accident uttar pradesh news

LATEST NEWS