UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

चन्दौली: सैयदराजा पुलिस ने गोवंश तस्करी करते हुए दो तस्करों को किया गिरफ्तार, चार गोवंश बरामद

चन्दौली: सैयदराजा पुलिस ने गोवंश तस्करी करते हुए दो तस्करों को किया गिरफ्तार, चार गोवंश बरामद

चन्दौली में सैयदराजा पुलिस ने गोवंश तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से दो टाटा मैजिक वाहनों में अवैध रूप से ले जाए जा रहे चार गोवंशों को बरामद किया।

चंदौली: गोवंश तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सैयदराजा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन और पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र श्री मोहित गुप्ता के आदेशों के अनुपालन में, सैयदराजा थाना पुलिस ने दो शातिर गोतस्करों को गिरफ्तार करते हुए दो टाटा मैजिक वाहनों से कुल चार राशि गोवंश (गाय) को बरामद किया है। यह कार्रवाई 4 मई 2025 को एनएच-2 हाइवे पर ग्राम परेवा के निकट की गई, जहां मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना के आधार पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विंदेश्वर प्रसाद पाण्डेय ने किया, जो अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) अनंत चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी (सदर) राजेश राय के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे थे। पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए संभावित रूट और वाहनों पर विशेष नजर रखते हुए एनएच-2 पर गहन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान दो संदिग्ध टाटा मैजिक वाहन क्रमशः UP65MT9425 और UP65MT5157 को रोका गया। जब पुलिस टीम ने दोनों वाहनों की तलाशी ली तो उसमें कुल चार गोवंश पशु पाए गए, जिन्हें क्रूरतापूर्वक अवैध रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान पर तस्करी की नीयत से ले जाया जा रहा था।

मौके से गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों की पहचान शातिर गोतस्करों के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी पूर्व में भी इस प्रकार की तस्करी में संलिप्त रहे हैं और उनके खिलाफ अन्य जनपदों में भी आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है, जिससे इस नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा सके।

बरामद किए गए गोवंशों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है, जहां उनकी उचित देखरेख सुनिश्चित की जा रही है। वहीं, आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और गोवध निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

जनपद चन्दौली में गोवंश तस्करी पर यह ताजा कार्रवाई न केवल पुलिस की सतर्कता और तत्परता को दर्शाती है, बल्कि इससे यह भी स्पष्ट होता है कि शासन की मंशा के अनुरूप जिले में कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने टीम की इस सफलता की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Mon, 05 May 2025 04:53 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: chandauli police cow smuggling up crime news

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS