UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

चंदौली: होली और रमजान को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक

चंदौली: होली और रमजान को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक

चंदौली के मुगलसराय कोतवाली में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में होली, होलिका दहन और रमजान के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

चंदौली; पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में मुगलसराय कोतवाली में पीस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी त्योहारों होलिका दहन, होली और रमजान के दौरान क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखना था। बैठक में विभिन्न समुदायों के धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, डीजे संचालकों, नगर पालिका और विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों से त्योहारों को सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर अराजक तत्वों के खिलाफ सतर्क रहें और पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखने में अपना योगदान दें।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को भी थाना क्षेत्र में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। उन्हें कहा गया कि वे आगामी त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तैयारी के साथ तैनात रहें। साथ ही, त्योहारों को सकुशल और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

इस दौरान, विभिन्न समुदायों के धर्मगुरुओं ने भी शांति और सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि त्योहार सभी के लिए खुशियां लेकर आते हैं, इसलिए इन्हें मिल-जुलकर मनाना चाहिए।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चंदौली पुलिस ने पहले ही त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। पुलिस ने सभी थानों को निर्देश दिए हैं कि वे त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तैयारी के साथ तैनात रहें।

इस बैठक के माध्यम से चंदौली पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह जनता की सुरक्षा और शांति के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। आशा है कि सभी लोग पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर त्योहारों को शांतिपूर्ण और खुशहाल तरीके से मनाएंगे।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Wed, 05 Mar 2025 09:30 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: chandauli news peace committee meeting holiholika dahan

Category: crime news uttar pradesh news

LATEST NEWS