चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू जंक्शन) के पास सोमवार रात एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। आनंद विहार से पुरी जा रही 12876 नंदन कानन एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी S4 की कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई, लेकिन सौभाग्यवश कोई हताहत नहीं हुआ।
नंदन कानन एक्सप्रेस पहले ही अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से चल रही थी। रात 9:30 बजे, जब ट्रेन डीडीयू जंक्शन से करीब 6 किमी आगे जंक्शन हट के पास पहुंची, तभी स्लीपर कोच S4 की कपलिंग अचानक टूट गई। इससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई—इंजन सहित छह कोच 200 मीटर आगे निकल गए, जबकि बाकी के 15 कोच पीछे रह गए।
घटना के तुरंत बाद ट्रेन के चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाए और इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। स्टेशन प्रशासन और रेलवे अधिकारी तुरंत हरकत में आए और मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
अचानक ट्रेन के दो हिस्सों में बंट जाने से यात्री घबरा गए। वे समझ नहीं पा रहे थे कि क्या हुआ। कई यात्री घबराकर ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगे।
एक यात्री ने बताया, जब ट्रेन दो भागों में बंटी, तो हम सब डर गए। अगर ट्रेन की स्पीड ज्यादा होती, तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे को इस तरह की लापरवाही को गंभीरता से लेना चाहिए।"
एक अन्य यात्री ने कहा, हमारी सीट S5 में थी। अचानक झटका महसूस हुआ और ट्रेन के दो हिस्से अलग हो गए। शुक्र है कि ट्रेन की गति कम थी, नहीं तो परिणाम बहुत भयानक हो सकते थे।
महिला यात्री ने बताया, ट्रेन के अंदर भयावह स्थिति हो गई थी। मैं बहुत घबरा गई थी और सोच रही थी कि अगर ट्रेन तेज रफ्तार में होती, तो हमारी जान खतरे में पड़ सकती थी।
रेलवे अधिकारियों ने तुरंत S4 बोगी को ट्रेन से अलग किया और उसमें सवार यात्रियों को दूसरी बोगी में शिफ्ट किया गया। इसके बाद टूटे हुए कपलिंग को जोड़ा गया और मरम्मत का काम शुरू हुआ। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद रात 1 बजे ट्रेन को फिर से रवाना कर दिया गया।
डीडीयू जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक एस.के. सिंह ने बताया कि, नंदन कानन एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 2 से रवाना हुई थी। लेकिन 6 किमी आगे जाने के बाद S4 कोच की कपलिंग टूट गई। तुरंत ट्रेन को रोका गया और मरम्मत कार्य के बाद ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया।
यह घटना रेलवे की लापरवाही को उजागर करती है या फिर यह तकनीकी खराबी थी, इसकी जांच की जा रही है। यात्रियों ने रेलवे से अनुरोध किया कि इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाए ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को रोका जा सके।
नंदन कानन एक्सप्रेस में हुई यह घटना एक बड़ा रेल हादसा बनने से बच गई। यदि ट्रेन तेज गति से होती, तो यह एक भयंकर दुर्घटना में बदल सकती थी। यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाले इस हादसे की गंभीर जांच और सख्त कार्रवाई की जरूरत है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Category: breaking news indian railways
वाराणसी के रामनगर में नगर निगम ने अतिक्रमण और अवैध प्लास्टिक के खिलाफ सघन अभियान चलाया, जिसमें कई अवैध ठेले और दुकानें हटाई गईं, साथ ही चार किलो प्लास्टिक जब्त की गई और दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 12:53 PM
रामनगर में काशी नरेश महाराज के स्वामित्व वाले पंचवटी मैदान पर अवैध भूसा मंडी और ट्रक पार्किंग का कब्जा, रामनगर दुर्ग प्रशासन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 26 Apr 2025, 09:08 AM
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM