बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बुधवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। इंसानियत को शर्मसार करती इस घटना में महज एक नियम पालन करने की कीमत एक पेट्रोल पंप मैनेजर को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
‘पेट्रोल की बोतल नहीं दी... तो गोलियों की बौछार कर दी’
सिकंदराबाद ककोड़ मार्ग पर स्थित सावन फिलिंग स्टेशन पर रात करीब 10 बजे एक काली रात बनकर आई। बाइक पर सवार दो युवक आए और 200 रुपये का पेट्रोल भरवाने के बाद बोतल में पेट्रोल की मांग करने लगे। नियम अनुसार सेल्समैन दयानंद शर्मा ने मना किया, तो बात बहस और गाली-गलौज तक पहुंच गई।
हालात बिगड़ते देख दयानंद ने दोनों को पेट्रोल पंप मैनेजर राजू शर्मा (28) के पास भेजा। लेकिन वहां पहुंचते ही इन युवकों ने वह कर दिया जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी।
चार गोलियां... और जिंदगी का अंत
गुस्से में आग-बबूला बदमाशों ने पहले मैनेजर से बदसलूकी की, फिर सेल्समैन अरुण शर्मा को धक्का देकर गिराया और झट से पिस्टल निकालकर मैनेजर पर चार राउंड फायर झोंक दिए। दो गोलियां राजू शर्मा के सीने में, दो हाथ में लगीं। वह खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़े।
इधर वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों युवक हवा में उड़ते हुए मौके से फरार हो गए। घबराए स्टाफ ने तुरंत पेट्रोल पंप मालिक राहुल शर्मा को सूचना दी और राजू शर्मा को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन... मौत उनसे पहले पहुंच चुकी थी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही राजू ने दम तोड़ दिया।
इलाके में पसरा मातम, आक्रोशित जनता
घटना की सूचना पर एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सीओ पूर्णिमा सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है, वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया, "घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"
एक सवाल... क्या नियम का पालन करना मौत की सजा बन गया है?
यह घटना केवल एक हत्या नहीं, बल्कि सिस्टम और समाज के उस डरावने आईने को दिखाती है जहां नियम मानने वालों को गोलियों से जवाब मिलता है। एक जिम्मेदार कर्मचारी जिसने कानून का पालन किया, आज वो जिंदा नहीं है।
‘राजू शर्मा’ अब नहीं हैं, लेकिन सवाल खड़े कर गए हैं...
✅कब तक नियम पालन करने वाले डरते रहेंगे?
✅क्या कानून के नाम पर गुंडई का राज चलेगा?
✅क्या अब पेट्रोल पंप भी महफूज नहीं
यूपी खबर की मांग: दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और पेट्रोल पंप कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
Category: crime uttar pradesh news
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM