UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: बीएचयू परिसर में छात्र से मारपीट, गिटार छीना - सुरक्षा पर उठे सवाल

वाराणसी: बीएचयू परिसर में छात्र से मारपीट, गिटार छीना - सुरक्षा पर उठे  सवाल

वाराणसी के बीएचयू में छात्र नवीन दुबे के साथ मारपीट और गिटार छीनने की घटना सामने आई है, जिसमें पीड़ित ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में मारपीट और गिटार छीनने की घटना ने छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित छात्र नवीन दुबे के मुताबिक, जब वह अपना गिटार लेकर भारतेंदु हॉस्टल के पास से गुजर रहा था, तभी कुछ युवकों ने उसे घेरकर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसका गिटार छीन लिया।

पीड़ित छात्र ने अपनी शिकायत में बताया कि घटना के समय प्राक्टोरियल बोर्ड का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। आरोपियों ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। नवीन ने चीफ प्रॉक्टर को लिखित शिकायत देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और अपने गिटार की सुरक्षित वापसी की मांग की है।

लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि नवीन दुबे की शिकायत पर सूरज सिंह, राजेंद्र प्रसाद, आदित्य नारायण तिवारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304(2), 115(2), और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान एलबीएस हॉस्टल के छात्रों के रूप में हुई है।

इस घटना के बाद बीएचयू परिसर में छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं छात्रों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पुलिस को मामले की जांच में पूरा सहयोग दिया जाएगा। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जांच तेज कर दी है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Tue, 21 Jan 2025 09:21 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: bhu varanasi student clash varanasi news

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS