UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

वाराणसी: भेलूपुर पुलिस की तत्परता, मोबाइल झपटमारी का आरोपी रिक्की साहनी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

वाराणसी: भेलूपुर पुलिस की तत्परता, मोबाइल झपटमारी का आरोपी रिक्की साहनी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

भेलूपुर पुलिस ने मोबाइल झपटमारी के मुख्य आरोपी रिक्की साहनी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से चोरी का मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई, आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।

वाराणसी: रामनगर/कमिश्नरेट पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। भेलूपुर थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल झपटमारी की सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी रिक्की साहनी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का संबंध पहले से आपराधिक प्रवृत्ति से नहीं था, लेकिन उसने अपने साथी के साथ मिलकर एक राहगीर से मोबाइल छीनकर कानून को चुनौती देने की कोशिश की थी। लेकिन पुलिस की सतर्कता और सक्रियता ने उसकी यह साजिश नाकाम कर दी।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान रिक्की साहनी पुत्र सिद्दू साहनी निवासी 4/831, मालहिया टोला, थाना रामनगर, जनपद वाराणसी के रूप में हुई है। उसकी उम्र 20 वर्ष है। पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे करते हुए बताया कि वह अपने दोस्त गजानन सेठ, निवासी रामनगर, के साथ मिलकर कमच्छा पावर हाउस तिराहे के पास सड़क किनारे चल रहे एक राहगीर का पीछा कर उसे झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीन लिए थे।

गौरतलब है कि, ये घटना 9 फरवरी 2025 को दिन में 12:57 बजे घटी थी, जब एक व्यक्ति मोटोरोला कंपनी का 4जीबी/128जीबी स्टोरेज वाला स्मार्टफोन लेकर पैदल जा रहा था। तभी दो बाइक सवार युवकों ने उस पर अचानक हमला कर मोबाइल छीन लिया और भीड़भाड़ वाले इलाके से फरार हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा संख्या 067/2025, धारा 304(2)/317(2) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह आज उसी छीने गए मोबाइल को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में लंका जा रहा था, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन के अलावा उस बाइक को भी बरामद किया है जिसका उपयोग वारदात में किया गया था। बाइक की नंबर प्लेट UP65 AH 7819 है।

इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक श्री गोपाल जी कुशवाहा (प्रभारी निरीक्षक, भेलूपुर), श्री शैलेन्द्र कुमार (चौकी प्रभारी, रेवड़ी तालाब), उपनिरीक्षक श्री विजय कुमार, कांस्टेबल सुमीत शाही और कांस्टेबल सूरज भारती शामिल रहे।

पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने इस सफलता पर टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की त्वरित कार्रवाई से जनता में कानून के प्रति विश्वास और अपराधियों में भय उत्पन्न होता है। पुलिस आगे भी इसी प्रकार सजगता और तत्परता के साथ अपराधियों पर शिकंजा कसती रहेगी।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Thu, 08 May 2025 03:19 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: varanasi police mobile snatching crime news

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS