बलिया: गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और वारदात के बाद खुद रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में स्थित एक कुएं में कूद गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि आरोपी युवक को कुएं से बाहर निकालकर हिरासत में ले लिया गया। इस जघन्य वारदात के बाद से इलाके में मातम का माहौल है।
मृतका की पहचान पूजा गुप्ता (25) के रूप में हुई है, जो हजौली गांव निवासी गोपाल गुप्ता की बेटी थी। दो साल पहले पूजा की शादी बनकटा थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के निवासी धनेश गुप्ता पुत्र कन्हैया गुप्ता के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के बाद कुछ समय तक सब सामान्य रहा, लेकिन हाल के महीनों में पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ने लगा। बताया जा रहा है कि पूजा पिछले चार महीनों से अपने मायके हजौली में रह रही थी, जबकि उसका पति धनेश भी बीते एक सप्ताह से वहीं ससुराल में रुका हुआ था।
बुधवार की दोपहर करीब 2:30 बजे किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर धनेश ने चाकू उठाकर अपनी पत्नी पूजा का गला रेत दिया। घटना के वक्त मृतका के माता-पिता अपनी दो माह की नवजात नातिन को लेकर पोलियो ड्रॉप पिलाने गए हुए थे। घर में शोरगुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक धनेश वहां से फरार हो चुका था। लगभग तीन किलोमीटर दूर स्थित पहाड़पुर गांव के एक पुराने कुएं में जाकर उसने छलांग लगा दी।
हत्याकांड की जानकारी मिलते ही गड़वार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। दूसरी ओर रसड़ा पुलिस ने सूचना मिलने पर कुएं में कूदे आरोपी को बाहर निकालकर अपनी अभिरक्षा में ले लिया। इस पूरे घटनाक्रम की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी (सीओ) सिटी श्यामकांत, एसडीएम और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई।
फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत एकत्र किए हैं। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग स्तब्ध हैं कि घरेलू विवाद इस कदर भयावह रूप ले सकता है। मृतका के परिजन गहरे सदमे में हैं और मासूम बच्ची की आंखों से अनजाने में ही बहते आंसू सबको भावुक कर रहे हैं।
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक मृतका के परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन जैसे ही तहरीर मिलेगी, विधिक कार्रवाई तेज कर दी जाएगी। फिलहाल पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके।
Category: crime uttar pradesh news
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में मधुबन थाना क्षेत्र के भैरोपुर मोड़ के पास एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, मृतक देवरिया जिले का निवासी था।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 May 2025, 09:54 PM
उत्तर प्रदेश सरकार ने आयुष चिकित्सा महाविद्यालयों और चिकित्सालयों को आपातकालीन परिस्थितियों के लिए सतर्क किया, साथ ही भारत-पाकिस्तान युद्ध की आशंका के चलते अवकाश पर रोक लगा दी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 May 2025, 09:49 PM
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने न्यूज 18 की एंकर रुबिका लियाकत और संपादक राहुल जोशी को मानहानि का नोटिस भेजा है, जिसमें 5 मई को प्रसारित एक शो में अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगाया गया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 May 2025, 08:57 PM
बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में रेल सुरक्षा बल (RPF) ने नागरिक सुरक्षा और आपातकालीन उपायों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 May 2025, 08:42 PM
प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र में एक महिला का शव बाथरूम में फंदे से लटका मिला है। महिला की पहचान रेखा चौहान के रूप में हुई है, जो परीक्षा देने आई थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 May 2025, 05:50 PM
भेलूपुर पुलिस ने मोबाइल झपटमारी के मुख्य आरोपी रिक्की साहनी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से चोरी का मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई, आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 May 2025, 03:19 PM
भारत ने सीमा पर तनाव के बीच जवाबी कार्रवाई करते हुए लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया और पाकिस्तान के राडार सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 08 May 2025, 02:56 PM