बागपत: मानव स्वभाव की दो धाराएँ, लालच और पछतावा जब आमने-सामने होती हैं, तो जो सामने आता है, वह न केवल अपराध की कहानी बनती है बल्कि एक समाज को झकझोर देने वाला आईना भी बन जाती है। बागपत जिले में घटी ऐसी ही एक सच्ची घटना ने पुलिस की सूझबूझ, मानवीय भावनाओं और न्यायिक प्रक्रिया की शक्ति को एक साथ उजागर कर दिया है।
25 मार्च को पकड़े गए गौरव (निवासी आरिफपुर खड़खड़ी) और रॉकी (निवासी हसनपुर, शामली) नाम के दो युवकों ने जब 5.26 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम एटीएम में डालने के लिए बैंक से ली और गबन कर ली, तो शायद उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि कानून की नजर कितनी पैनी होती है। लेकिन किस्मत की दीवारें कब तक टिकतीं?
गड्ढों में गड़े थे करोड़ों, जमीन ने उगले राज
पुलिस की पांच दिन की रिमांड के चौथे दिन, इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों समेत छह आरोपियों की पूछताछ रंग लाई। रॉकी ने अपने गांव के खेत में गड्ढा खोदकर वो बैग बरामद कराया, जिसमें पांच करोड़ रुपये दबे हुए थे। वहीं गौरव ने अपने घर में भूसे के नीचे जमीन के गर्भ में छिपाई गई रकम पुलिस को सौंप दी। ये वो पल था जब मिट्टी ने अपने भीतर दबे अपराध को उगल दिया।
मानवता के उस पार: दोस्ती, वर्दी और विश्वास का टूटना
इस पूरे मामले को और सनसनीखेज बना देता है चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों की संलिप्तता। एक इंस्पेक्टर और दो सिपाही न केवल इस अपराध की योजना में शामिल पाए गए, बल्कि उन्होंने इस मामले की छाया को और गहरा कर दिया। पुलिस जैसे भरोसेमंद संस्थान का ऐसा दुरुपयोग समाज को भीतर से तोड़ देता है। क्या वर्दी अब भी भरोसे की निशानी रहेगी? ये सवाल अब हवा में तैर रहा है।
'मौज मस्ती' में बर्बाद किया भविष्य
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि आरोपियों द्वारा बरामद कराई गई राशि की गिनती जारी है। लगभग पांच करोड़ की राशि बरामद की जा चुकी है, शेष रकम को आरोपियों ने 'मौज-मस्ती', दोस्तों, चंडीगढ़ पुलिस वालों और वकीलों पर खर्च कर डाला। यह रकम सिर्फ नोटों की गड्डी नहीं, बल्कि उन सपनों की राख है जो कभी मेहनत से जिए जा सकते थे।
परिजनों पर भी शिकंजा
जैसे-जैसे जांच गहराई में जा रही है, वैसे-वैसे परतें खुल रही हैं। गौरव और रॉकी के परिजनों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने संकेत दिया है कि इस मामले में कुछ अन्य रिश्तेदारों को भी आरोपी बनाया जाएगा।
न्याय की ओर बढ़ते कदम
सोमवार को सभी छह आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा। लेकिन इस कहानी का अंत अभी नहीं हुआ। यह सिर्फ एक अध्याय है, जिसकी अगली पंक्तियाँ अदालत लिखेगी, सच की स्याही से।
समाज के लिए सबक
यह घटना न केवल एक बड़ा अपराध है, बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए चेतावनी है, जो बिना मेहनत की कमाई के सपने देखता है। गड्डों में गाड़ी गई रकम बाहर तो आ गई, लेकिन जो विश्वास और इज्ज़त दफन हुई, वो शायद कभी बाहर न आ सके।
“यूपी खबर” आपके लिए लाता है वो सच्चाइयाँ जो छुपाई जाती हैं, वो कहानियाँ जो दिल को छूती हैं, और वो सवाल जो ज़रूरी हैं।
Category: crime uttar pradesh news
चंदौली के डीआरएम कार्यालय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी और कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर राख हो गईं, फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 04:46 PM
रामनगर के नमन गुप्ता ने 92.20% अंकों के साथ वाराणसी इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया, जबकि ख्याति सिंह ने हाईस्कूल में 96.67% अंकों के साथ टॉप-10 में जगह बनाई, जिससे जिले का गौरव बढ़ा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Apr 2025, 02:36 PM
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM