UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

आजमगढ़: गौरा गांव में किशोर की संदिग्ध हत्या से सनसनी, चाकू के वार से मौत की आशंका

आजमगढ़: गौरा गांव में किशोर की संदिग्ध हत्या से सनसनी, चाकू के वार से मौत की आशंका

आजमगढ़ के गौरा गांव में 17 वर्षीय फहद का शव ईंट-भट्ठे के पास मिला, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, शरीर पर चाकू के निशान, पुलिस जांच में जुटी, एसपी सिटी ने घटनास्थल का दौरा किया।

आजमगढ़: जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के पास स्थित एक ईंट-भट्ठे के समीप 17 वर्षीय किशोर फहद का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया। मृतक फहद गुरुवार देर शाम गांव में आयोजित एक बहूभोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकला था, लेकिन रात भर घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने शुक्रवार सुबह उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कप्तानगंज थाने में दर्ज कराई, जिसके कुछ ही घंटों बाद दोपहर 12 बजे उसका शव गांव के बाहरी हिस्से में मिला।

फहद के शव की स्थिति और उस पर पाए गए चोट के निशानों ने परिजनों को गहरा सदमा दिया है। परिजनों का कहना है कि फहद की निर्मम हत्या की गई है। उसकी दोनों कलाइयों को ब्राउन टी-शर्ट से बांधा गया था, और गले, पेट एवं हाथों पर चाकू के गंभीर वार के निशान थे। शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट के स्पष्ट संकेत मिले हैं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी शैलेंद्र लाल स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और जांच का नेतृत्व किया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, और इसे अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है। हत्या की जांच के लिए चार विशेष टीमें गठित की गई हैं जो इस अपराध के कारणों और अपराधियों की पहचान में जुटी हैं। एसपी सिटी ने कहा, "हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं, और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

फहद की मौत ने न केवल उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल के पास देर तक जमा रही और सभी ने इस निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की। गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर किस कारण एक किशोर की इतनी बेरहमी से हत्या की गई। पुलिस को उम्मीद है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट और मोबाइल डेटा विश्लेषण से जल्द ही मामले में प्रगति होगी।

फहद एक सामान्य परिवार से था और उसके भविष्य को लेकर परिवार ने कई सपने देखे थे। उसकी आकस्मिक और हिंसक मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, जिसमें आपसी रंजिश, व्यक्तिगत विवाद या किसी अन्य कारण की संभावना को खंगाला जा रहा है। इस मामले में स्थानीय निवासियों और कार्यक्रम में मौजूद लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

आजमगढ़ पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि इस अपराध के जिम्मेदार लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही मामले का खुलासा कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Fri, 02 May 2025 04:20 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: azamgarh crime suspect murder police investigation

Category: crime uttar pradesh

LATEST NEWS