आज़मगढ़: बदलते भारत की तस्वीर को दागदार करने वाले भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक और करारा प्रहार! आज़मगढ़ के बूढ़नपुर तहसील में एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीएम के पेशकार को दस हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। तहसील परिसर में अचानक हुई इस कार्रवाई से अफसरशाही के गलियारों में सनसनी फैल गई।
खेती की जमीन बदलवाने का खेल, मांगी थी मोटी रकम
अतरौलिया थाना क्षेत्र के खीरीडीहा गांव निवासी मदनलाल अपनी कृषि भूमि को अकृषि में बदलवाना चाहते थे। जब उन्होंने तहसील का दरवाजा खटखटाया तो उन्हें अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ। सरकारी पेशकार रामबहादुर प्रसाद उर्फ चंदन ने जमीन की 'कागजी नवैयत' बदलवाने के लिए एक लाख रुपये की मांग कर डाली! बात 80 हजार रुपये पर जाकर पक्की हुई। लेकिन मदनलाल ने सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया।
एंटी करप्शन का जाल, भ्रष्टाचारियों की फंस गई चाल
प्राप्त जानकारी के अनुसार मदनलाल ने हिम्मत दिखाते हुए एंटी करप्शन टीम को पूरे मामले की सूचना दी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर टीम ने जाल बिछाया। टीम प्रभारी आनंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में गुरुवार दोपहर ऑपरेशन शुरू हुआ। मदनलाल को केमिकल लगे नोट थमाए गए। तय योजना के तहत वह तहसील पहुंचा और पेशकार से मिला।
पेशकार ने उसे स्टेनो के कक्ष में बुलाया और जैसे ही उसने 10 हजार रुपये लिएl एंटी करप्शन टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पेशकार के हाथों में चमकते नोट उसकी बेबसी बयां कर रहे थे।
कंधरापुर थाने में दर्ज हुई एफआईआर, आगे होगी सख्त कार्रवाई
पकड़े जाने के बाद पेशकार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। कंधरापुर थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद उसे हिरासत में भेज दिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई तेजी से जारी है।
जनता ने कहा , अब बचेंगे ईमानदार, डरेगा भ्रष्टाचार
तहसील परिसर में हुए इस चौंकाने वाले घटनाक्रम ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। आम जनता ने एंटी करप्शन टीम की कार्यवाही का स्वागत करते हुए कहा, अगर हर दफ्तर में ऐसे ही ईमानदारी से निगरानी हो, तो आम आदमी को न्याय और अधिकार बिना रिश्वत के मिल सकता है।
Category: crime news uttar pradesh news
वाराणसी के कैंट विधानसभा क्षेत्र में मेगा स्वावलंबन योजना का शुभारंभ भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 10:01 PM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल ने रामनगर में प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के पुतले का दहन कर आतंकवाद के समूल नाश की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 08:40 PM
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अर्चिता सिंह को सात दिनों के धरने के बाद पीएचडी में दाखिला मिला, अर्चिता ने हिंदी विभाग में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 07:16 PM
वाराणसी के रामनगर में "स्कूल चले हम" अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Apr 2025, 06:52 PM
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल समझौते को रोकने, अटारी बॉर्डर बंद करने, वीजा रद्द करने, दूतावास बंद करने जैसे पांच कड़े फैसले लिए हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:25 PM
वाराणसी कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए, जिससे लोगों को राहत मिली।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 09:07 PM
कैन्ट विधानसभा क्षेत्र में विधायक सौरभ श्रीवास्तव और पार्षद राजेश यादव ने शिवाला वार्ड में ₹15 लाख की लागत से आरसीसी पाइपलाइन और इंटरलॉकिंग टाइल्स की विकास परियोजना का शिलान्यास किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 23 Apr 2025, 08:57 PM