UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

आज़मगढ़: एसडीएम पेशकार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई

आज़मगढ़: एसडीएम पेशकार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई

आज़मगढ़ के बूढ़नपुर तहसील में एंटी करप्शन टीम ने एसडीएम के पेशकार को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया, पेशकार ने जमीन के कागजात बदलने के लिए मांगी थी घूस।

आज़मगढ़: बदलते भारत की तस्वीर को दागदार करने वाले भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक और करारा प्रहार! आज़मगढ़ के बूढ़नपुर तहसील में एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीएम के पेशकार को दस हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। तहसील परिसर में अचानक हुई इस कार्रवाई से अफसरशाही के गलियारों में सनसनी फैल गई।

खेती की जमीन बदलवाने का खेल, मांगी थी मोटी रकम

अतरौलिया थाना क्षेत्र के खीरीडीहा गांव निवासी मदनलाल अपनी कृषि भूमि को अकृषि में बदलवाना चाहते थे। जब उन्होंने तहसील का दरवाजा खटखटाया तो उन्हें अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ। सरकारी पेशकार रामबहादुर प्रसाद उर्फ चंदन ने जमीन की 'कागजी नवैयत' बदलवाने के लिए एक लाख रुपये की मांग कर डाली! बात 80 हजार रुपये पर जाकर पक्की हुई। लेकिन मदनलाल ने सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया।

एंटी करप्शन का जाल, भ्रष्टाचारियों की फंस गई चाल

प्राप्त जानकारी के अनुसार मदनलाल ने हिम्मत दिखाते हुए एंटी करप्शन टीम को पूरे मामले की सूचना दी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर टीम ने जाल बिछाया। टीम प्रभारी आनंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में गुरुवार दोपहर ऑपरेशन शुरू हुआ। मदनलाल को केमिकल लगे नोट थमाए गए। तय योजना के तहत वह तहसील पहुंचा और पेशकार से मिला।

पेशकार ने उसे स्टेनो के कक्ष में बुलाया और जैसे ही उसने 10 हजार रुपये लिएl एंटी करप्शन टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। पेशकार के हाथों में चमकते नोट उसकी बेबसी बयां कर रहे थे।

कंधरापुर थाने में दर्ज हुई एफआईआर, आगे होगी सख्त कार्रवाई

पकड़े जाने के बाद पेशकार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। कंधरापुर थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद उसे हिरासत में भेज दिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई तेजी से जारी है।

जनता ने कहा , अब बचेंगे ईमानदार, डरेगा भ्रष्टाचार

तहसील परिसर में हुए इस चौंकाने वाले घटनाक्रम ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। आम जनता ने एंटी करप्शन टीम की कार्यवाही का स्वागत करते हुए कहा, अगर हर दफ्तर में ऐसे ही ईमानदारी से निगरानी हो, तो आम आदमी को न्याय और अधिकार बिना रिश्वत के मिल सकता है।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Fri, 18 Apr 2025 12:51 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: azamgarh news corruption in india anticorruption team

Category: crime news uttar pradesh news

LATEST NEWS