UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

आजमगढ़: सेप्टिक टैंक निर्माण पर फायरिंग, दो घायल, भूमि विवाद ने लिया हिंसक रूप

आजमगढ़: सेप्टिक टैंक निर्माण पर फायरिंग, दो घायल, भूमि विवाद ने लिया हिंसक रूप

आजमगढ़ के जहानागंज में भूमि विवाद में सेप्टिक टैंक निर्माण को लेकर हुई फायरिंग में दो लोग घायल हो गए, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वीडियो वायरल।

आजमगढ़: जहानागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर गांव में रविवार को भूमि विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया जब पट्टीदारों के बीच चल रहा पुराना तनाव अचानक हिंसक झड़प में बदल गया। घटना का केंद्र एक सेप्टिक टैंक का निर्माण था, जिसे लेकर दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर मामला हाथापाई और अंततः फायरिंग तक पहुंच गया। इस अप्रत्याशित हिंसा में दो व्यक्ति – अभिषेक सिंह (24) और बृजमोहन (42) – घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, शाहपुर गांव में संबंधित जमीन को लेकर पट्टीदारों के बीच वर्षों से विवाद चल रहा था। रविवार को एक पक्ष द्वारा विवादित भूमि पर सेप्टिक टैंक का निर्माण शुरू किए जाने पर स्थिति बिगड़ गई। दूसरे पक्ष ने इस निर्माण कार्य पर आपत्ति जताई, जिससे वाद-विवाद शुरू हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले बहस हुई, फिर गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान एक युवक ने तमंचा निकाल कर फायरिंग कर दी, जिससे गांव में दहशत फैल गई।

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) शैलेंद्र लाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस गंभीर प्रकरण की जांच तेजी से की जा रही है। चार विशेष टीमों का गठन कर दिया गया है, जो आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी विवादों को लेकर पनप रहे तनाव और उनकी खतरनाक परिणतियों की ओर ध्यान आकर्षित किया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और पुलिस जांच में सहयोग करने की अपील की है। फिलहाल, शाहपुर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई और अप्रिय घटना न घटे।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Sun, 11 May 2025 09:08 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: azamgarh news crime news भूमि विवाद

Category: crime uttar pradesh news

LATEST NEWS