आजमगढ़: जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के सामने कूदकर एक 22 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली। मृतका के हाथ पर अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही सरायमीर रेलवे मास्टर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिला। जांच के दौरान पुलिस को युवती के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बिलारी गांव निवासी चंद्रकला यादव (पुत्री हरिशंकर यादव) के रूप में हुई।
युवती के मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसे पुलिस ने रिसीव किया। फोन करने वाले ने खुद को मृतका का रिश्तेदार बताया और तुरंत मौके पर पहुंचा। रिश्तेदार मुरली यादव ने पुलिस को जानकारी दी कि चंद्रकला दिल्ली में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
परिजनों के अनुसार, चंद्रकला पिछले सात महीनों से मानसिक तनाव से गुजर रही थी और उसका इलाज भी चल रहा था। दो बहनों और एक भाई में सबसे छोटी चंद्रकला पढ़ाई में काफी अच्छी थी और उसका सपना प्रशासनिक सेवा में जाने का था। लेकिन बीते कुछ महीनों से वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थी, जिसके कारण वह अवसाद में चली गई थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की गहन जांच की जा रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में चंद्रकला ने यह कदम उठाया।
इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। उन्होंने बताया कि चंद्रकला बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी थी और सिविल सेवा की तैयारी में जुटी थी, लेकिन मानसिक तनाव के कारण उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुसाइड नोट की भी फॉरेंसिक जांच की जाएगी। वहीं, इस घटना ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
Category: crime uttar pradesh azamgarh
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM