अयोध्या: सहादतगंज के मुरावन टोला में एक नवविवाहित जोड़े की सुहागरात के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। 24 वर्षीय दूल्हा प्रदीप का शव पंखे से लटका मिला, जबकि 22 वर्षीय दुल्हन शिवानी मृत अवस्था में बिस्तर पर पाई गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप और शिवानी की शादी सात मार्च को हुई थी। आठ मार्च को बरात सोहावल के ड्योढ़ी से वापस लौटी थी। रविवार को घर में रिसेप्शन का आयोजन किया जाना था, लेकिन सुबह जब दोनों काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आए, तो परिजनों को चिंता हुई। दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद खिड़की तोड़कर देखा गया तो सबके होश उड़ गए।
कमरे में प्रदीप का शव पंखे से लटका था और शिवानी बिस्तर पर मृत अवस्था में थी। इस हृदयविदारक घटना से परिवार में कोहराम मच गया। रिश्तेदारों और आसपास के लोगों की भीड़ घर पर जमा हो गई।
सूचना पाकर सहादतगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन परिस्थितियां संदिग्ध हैं, इसलिए सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। मृतक दंपति के परिवार के सदस्य सदमे में हैं और उनकी हालत खराब है। हर कोई इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहा है।
फिलहाल पुलिस इस रहस्यमयी मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है।
Category: crime uttar pradesh
वाराणसी के रामनगर में 60 लाख की नगर विकास योजना शिलापट्ट पर नगर विकास मंत्री का नाम न होने के कारण रद्द कर दी गई, स्थानीय निवासी ने मंत्री से शिकायत की थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 11:53 AM
वाराणसी में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में राहुल यादव के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है, भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 10:48 AM
वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना और पहलगाम हमले पर संवेदना व्यक्त करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 10:30 AM
जन प्रगति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय मिश्रा ने लखनऊ में समान शिक्षा प्रणाली को जल्द लागू करने पर जोर दिया, प्राथमिक विद्यालयों की दुर्दशा पर चिंता जताई और जन आंदोलन की बात कही।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Apr 2025, 10:26 AM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में वाराणसी में दी लायर्स एसोसिएशन ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और घटना की निंदा की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Apr 2025, 09:00 PM
चंदौली के हमीदपुर गांव में शादी समारोह के दौरान पनीर न मिलने पर एक युवक ने मंडप पर मिनी बस चढ़ा दी, जिससे दूल्हे के पिता और दुल्हन के चाचा समेत छह लोग घायल हो गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Apr 2025, 06:10 PM
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के परसूपुर गांव में रविवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें तालाब में डूबने से तीन सगे भाई-बहनों की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 27 Apr 2025, 06:01 PM