UP KHABAR
Search Icon
UP KI BAAT DESH KE SATH

आरा: तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े करोड़ों की लूट, पुलिस मुठभेड़ में आभूषण बरामद।

आरा: तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े करोड़ों की लूट, पुलिस मुठभेड़ में आभूषण बरामद।

भोजपुर जिले के आरा में तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की लूट, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुठभेड़ में लूटे गए आभूषण बरामद कर लिए, जिससे जिले में सनसनी फैल गई।

आरा: भोजपुर जिले के आरा में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात घटी, जब दिनदहाड़े चार से छह की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने शहर के प्रतिष्ठित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की लूट को अंजाम दिया। इस दुस्साहसिक वारदात से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। हालांकि, पुलिस ने महज दो घंटे के भीतर अपराधियों का पीछा कर मुठभेड़ के बाद बड़ी सफलता हासिल की और लूटे गए आभूषणों को बरामद कर लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 12 बजे दिन में अपराधी बाइक और कार से शोरूम पहुंचे। उन्होंने अंदर घुसते ही हथियार लहराते हुए कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया। इसके बाद, वे बेहद सुनियोजित तरीके से करोड़ों के आभूषण झोलों में भरकर फरार हो गए। पुलिस के प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक लूट की राशि 2 से 3 करोड़ रुपये बताई जा रही थी, लेकिन शोरूम कर्मचारियों के अनुसार, यह आंकड़ा 20 करोड़ रुपये तक हो सकता है।

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी तेज रफ्तार से भागने लगे, लेकिन इसी दौरान एक अपराधी की बाइक फिसल गई। वह हालांकि तुरंत संभलकर भाग निकला, लेकिन इस अफरा-तफरी में उसकी पिस्तौल सड़क पर गिर गई। इस पिस्तौल को एक ई-रिक्शा चालक उठाकर अपने साथ ले गया, जिससे पुलिस को एक अहम सुराग मिला।

घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अपराधियों का पीछा किया। जब वे डोरीगंज के रास्ते से छपरा की ओर भाग रहे थे, तब बड़हरा थाना पुलिस ने बबुरा छोटी पुल के पास उन्हें घेर लिया। खुद को घिरता देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें दो अपराधी घायल हो गए।

घायल अपराधियों की पहचान सारण जिले के दिघवारा निवासी विशाल गुप्ता (पिता भुनेश्वर प्रसाद) और सोनोर के सेमरा गांव निवासी प्रदीप कुमार (पुत्र कुणाल कुमार) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से तीन झोले में लूटे गए आभूषण, हथियार और गोलियां बरामद की हैं।

भोजपुर एसपी ने बताया कि लूटकांड में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने इलाके में सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, लेकिन इस घटना ने आरा शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से शहर में सुरक्षा बढ़ाने और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Published By : SANDEEP KR SRIVASTAVA Updated : Mon, 10 Mar 2025 09:18 PM (IST)
FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Tags: ara loot tanishq robbery bhojpur crime

Category: crime news bihar news

LATEST NEWS