अलीगढ़: लोधा थाना क्षेत्र के बाईपास हाईवे पर गुरुवार सुबह एक भयावह सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सुबह करीब 8:15 बजे चिकावटी मोड़ पर हुआ, जब फिरोजाबाद से मुज़फ्फरनगर जा रही पुलिस वैन एक खड़े कैंटर से टकरा गई। मृतकों में एक सब-इंस्पेक्टर, तीन सिपाही और पेशी पर ले जाया जा रहा एक अभियुक्त शामिल है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वैन फिरोजाबाद से मुजफ्फरनगर निवासी एक कुख्यात गैंगस्टर गुल सनुव्वर को पेशी के लिए लेकर जा रही थी। जैसे ही वैन चिकावटी मोड़ पर पहुंची, तभी पीछे से आ रही एक बस के चालक ने तेज रफ्तार में वैन को ओवरटेक किया। बस को रास्ता देने के प्रयास में पुलिस वैन सीधे सड़क के किनारे खड़े एक भारी भरकम कैंटर में जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और सभी सवार बुरी तरह क्षतिग्रस्त वाहन में फंस गए।
प्रत्यक्षदर्शी दुर्गा पाल, जो उस समय पास ही अपने खेत में चारा काट रहे थे, ने बताया कि एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि पुलिस वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में कैंटर में घुसी हुई थी। उन्होंने बताया कि वैन में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल थे और कुछ की सांसें थम चुकी थीं।
सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक नगर मृगांक शेखर पाठक सहित स्थानीय पुलिस बल और राहत टीमें मौके पर पहुंचीं। क्षतिग्रस्त वाहन को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई। घायलों को वैन से निकालकर अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां सिपाही शेरपाल सिंह का इलाज जारी है। जबकि बाकी पांच लोगों की मौके पर ही मौत की पुष्टि कर दी गई।
मृतकों की पहचान इस प्रकार की गई है:
✅सब-इंस्पेक्टर रामसंजीवन, निवासी चतेला कंदोरा, जिला जालौन।
✅कांस्टेबल बलवीर, निवासी बीरा छोटा, सासनी, जिला हाथरस।
✅कांस्टेबल रघुवीर, निवासी कूपा, सादाबाद, जिला हाथरस।
✅ड्राइवर कांस्टेबल चंद्रपाल, निवासी मानगढ़ी, जिला मथुरा।
✅अभियुक्त गुल सनुव्वर, निवासी सीकरी भोपा, जिला मुजफ्फरनगर।
पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना संबंधित परिवारों को दे दी गई है और उच्चाधिकारियों द्वारा दुर्घटना की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या वैन की गति अधिक थी या फिर ओवरटेक करने वाली बस ने अनुचित तरीके से रास्ता काटा, जिससे यह हादसा हुआ।
इस हादसे ने पुलिस महकमे और संबंधित परिवारों को गहरा आघात दिया है। स्थानीय लोगों और सहयोगियों ने मृत पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी है और उनके साहस व सेवा को याद किया है।
Category: crime uttar pradesh
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM