आगरा: सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान से करणी सेना का गुस्सा फूट पड़ा। बुधवार को करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के आवास पर पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की, सोसायटी का गेट तोड़ने की कोशिश की और वहां रखी कुर्सियों को फेंककर तोड़फोड़ मचाई। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, लेकिन प्रदर्शनकारी डटे रहे।
आक्रोश के बीच पुलिस से झड़प, भगदड़ और पथराव
करणी सेना के प्रदर्शनकारियों ने जब सांसद के घर का घेराव किया, तो भीड़ बेकाबू हो गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से धक्का-मुक्की की, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। लेकिन, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए इस पथराव से पुलिस के पसीने छूट गए। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हिंसक झड़प में इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
करणी सेना का ऐलान: सांसद को महाराणा सांगा स्मारक पर जाकर मांगनी होगी माफी
करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने इस विरोध प्रदर्शन की घोषणा पहले ही कर दी थी। उन्होंने कहा था कि सांसद रामजी लाल सुमन ने क्षत्रिय समाज के महापुरुष का अपमान किया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि सांसद को महाराणा सांगा के स्मारक पर जाकर नाक रगड़कर माफी मांगनी होगी, अन्यथा विरोध और उग्र होगा।
दिल्ली हाईवे पर लगा जाम, पुलिस ने किया बल प्रयोग
सिर्फ सांसद के घर ही नहीं, बल्कि दिल्ली हाईवे पर भी करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचा दिया। उन्होंने सड़क पर जाम लगाकर यातायात ठप कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने वहां भी विरोध तेज कर दिया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। किसी तरह पुलिस ने हालात पर काबू पाया।
क्या है पूरा मामला:
दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने संसद में बयान दिया था कि अगर मुसलमानों को बाबर की संतान कहा जाता है, तो फिर हिंदू भी राणा सांगा के वंशज हुए, जिन्होंने बाबर को भारत बुलाया था। इस बयान के बाद से ही क्षत्रिय समाज में उबाल आ गया और करणी सेना ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।
आगरा बना राजनीतिक अखाड़ा, पुलिस सतर्क
इस पूरे घटनाक्रम के बाद आगरा का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है और हालात को सामान्य करने की कोशिशें जारी हैं। सूत्रों के मुताबिक, कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन करणी सेना के नेता अब भी अपने आंदोलन को जारी रखने पर अड़े हुए हैं।
आगरा में इस विवाद ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। अब देखना होगा कि सांसद रामजी लाल सुमन इस पर क्या रुख अपनाते हैं और सरकार इस मामले को शांत करने के लिए क्या कदम उठाती है।
Category: politics uttar pradesh news
बलिया जिले में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने सोमवार देर शाम दो लोगों की जान ले ली और कई अन्य को घायल कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Jun 2025, 11:19 PM
रामनगर में कांग्रेस कमेटी ने भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत पिलाकर इंसानियत का परिचय दिया, जिससे तपती धूप में लोगों को राहत मिली और कांग्रेस ने प्रशासन की नाकामी पर चिंता जताई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 08:27 PM
वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद में वाराणसी मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, यह नियुक्ति प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के निर्देश पर हुई है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:51 PM
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती के दौरान देवरिया से आए नंदन मणि त्रिपाठी नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी के सामने गंगा में डूब गए, जिससे घाट पर मातम छा गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jun 2025, 07:45 PM
वाराणसी के मिर्जामुराद में कछवां रोड ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से कार सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, मृतकों में बीएसएफ का जवान भी शामिल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 14 Jun 2025, 06:26 PM
कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए, साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 13 Jun 2025, 10:03 PM
वाराणसी के रामनगर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव के बड़े भाई बब्बू श्रीवास्तव का गुरुवार देर शाम निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Jun 2025, 09:37 PM