Wed, 22 Jan 2025 13:57:03 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर में सोमवार रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। 32 वर्षीय विक्रम प्रजापति का शव उनके कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
हमारे संवाददाता से मृतक की चाची शकुंतला देवी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि विक्रम रोज की तरह सोमवार रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब विक्रम काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया, तो शकुंतला देवी ने दरवाजा खटखटाया। कई बार आवाज देने के बावजूद जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो परिजनों को चिंता हुई। शकुंतला देवी ने रोशनदान से झांककर देखा, तो अंदर का नज़ारा दिल दहला देने वाला था। विक्रम गमछे के सहारे फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तुरंत बजरडीहा चौकी इंचार्ज को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और शव को नीचे उतारा। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, ताकि मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सके।
विक्रम प्रजापति के इस अचानक कदम से परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं। परिजनों के अनुसार, विक्रम एक शांत स्वभाव का व्यक्ति था और परिवार का मुख्य सहारा था। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस मृतक के परिवार और करीबी रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आत्महत्या के पीछे की वजह जानने के लिए कई पहलुओं पर जांच की जा रही है। मृतक के मोबाइल फोन और कमरे की तलाशी ली जा रही है। परिजनों ने किसी विवाद या तनाव की बात से इनकार किया है, लेकिन पुलिस व्यक्तिगत और सामाजिक कारणों की भी पड़ताल कर रही है।
वहीं एक और महिला द्वारा आत्महत्या की दूसरी खबर सामने आई है जिसमें प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर के रामपुर वार्ड की रहने वाली दुर्गा नामक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि दुर्गा के परिवार वालों ने उसकी मौत को आत्महत्या के बजाय हत्या का मामला करार दिया है, जिससे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मामले की निष्पक्ष जांच के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।