Mon, 12 May 2025 19:57:48 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: चोलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरदासीपुर गांव में सोमवार की सुबह उस वक्त मातम छा गया, जब गांव के एक युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना न सिर्फ गांववासियों को हिला गई, बल्कि मृतक के परिवार पर भी गहरा दुख छोड़ गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, 32 वर्षीय राजू यादव, जो अजगरा पुलिस चौकी क्षेत्र के हरदासीपुर गांव के निवासी थे, ने पारिवारिक कलह और मानसिक पीड़ा के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया। राजू मुंबई में एक निजी सिक्योरिटी कंपनी में बतौर बाउंसर कार्यरत थे और बीते 1 मई को वह अपने घर लौटे थे। उनके बड़े भाई दुर्गेश यादव ने बताया कि राजू की शादी पिछले वर्ष 22 नवंबर को जौनपुर जनपद के गजना बाजार मोहद्दीपुर गांव की एक युवती से हुई थी।
शादी के बाद से ही पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आ गई थी। राजू की पत्नी का व्यवहार लगातार रूखा होता गया और वह अक्सर फोन पर किसी अनजान व्यक्ति से बात करती थी। राजू ने इस संबंध में कई बार विरोध जताया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। भाई दुर्गेश के अनुसार, राजू की पत्नी के अपने ही गांव के एक युवक से अवैध संबंध थे, जिससे राजू अत्यंत व्यथित रहते थे।
घटना से दो दिन पहले, शनिवार को राजू की पत्नी अपनी दो बहनों और कथित प्रेमी के साथ हरदासीपुर स्थित ससुराल पहुंची थी। यहां पारिवारिक झगड़ा हुआ, जिसके बाद वह अपने मायके, जौनपुर लौट गई। इसी घटना से मानसिक रूप से आहत होकर राजू ने सोमवार सुबह कमरे में पंखे से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
जब सुबह काफी देर तक राजू अपने कमरे से बाहर नहीं निकले, तो परिजनों को शक हुआ। दरवाजा तोड़कर जब कमरे के अंदर देखा गया, तो वह फंदे से लटकते मिले। परिजन तत्काल उन्हें नीचे उतारकर अस्पताल ले जाने की तैयारी में जुटे थे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही चोलापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह और पत्नी के साथ रिश्तों में खटास सामने आई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर की जाएगी।
गांव में राजू की असामयिक मृत्यु से शोक की लहर है। परिजन गहरे सदमे में हैं और ग्रामीणों में भी इस दुखद घटना को लेकर चर्चा व्याप्त है। यह घटना उस पीड़ा की प्रतीक बनकर सामने आई है, जो अक्सर सामाजिक और पारिवारिक समस्याओं के चलते अनसुनी रह जाती है।
यदि आप या आपके परिचित किसी मानसिक संकट से गुजर रहे हैं, तो कृपया नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क करें। जीवन अनमोल है।