वाराणसी: मड़िहान में होली के दिन पति से विवाद के बाद पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, मचा हड़कंप

वाराणसी के मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपलपुर गांव में होली की रात पति से विवाद के बाद पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Sat, 15 Mar 2025 14:46:15 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपलपुर गांव में होली की रात एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पति से विवाद के बाद पत्नी की तबीयत बिगड़ गई और देर रात उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमुई गांव की रहने वाली दशवंती (40) की शादी देवरी कटाई गांव निवासी एक युवक से हुई थी। पहले पति से दशवंती के दो बेटियां और एक बेटा हैं, जो अभी भी देवरी कटाई में रहते हैं। बाद में दशवंती का संबंध उसके पहले पति के छोटे भाई अमृतलाल से हो गया। करीब एक दशक पहले दोनों ने गोपलपुर गांव में एक साथ रहना शुरू कर दिया। इस दौरान उनके तीन बच्चे भी हुए।

गांव के लोगों के अनुसार, शुक्रवार को होली के दिन रंग खेलने को लेकर दशवंती और अमृतलाल के बीच विवाद हो गया था। इसी बीच देर रात दशवंती की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए मड़िहान अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद परिजन शव को घर ले आए और शनिवार सुबह गोपलपुर गांव स्थित शवदाह गृह में अंतिम संस्कार कर दिया। पति अमृतलाल का कहना है कि दशवंती लंबे समय से पेट दर्द की बीमारी से पीड़ित थी और इसी के कारण उसकी मौत हुई।

थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इस मामले को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

वाराणसी: रामनगर में नगर विकास योजना रद्द, शिलापट्ट पर मंत्री का नाम न होने से हुआ विवाद

वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा भारी, दर्ज हुआ FIR, पुलिस कर रही है तलाश

वाराणसी: रामनगर/ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात, पहलगाम हमले पर जताई संवेदना

लखनऊ: जन प्रगति पार्टी की मांग, देश में जल्द लागू हो समान शिक्षा प्रणाली

वाराणसी: रामनगर/ जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च, अधिवक्ताओं ने दी श्रद्धांजलि