वाराणसी: उमा निलयम वेलफेयर सोसाइटी ने पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण पर किया पौधा रोपड़

वाराणसी में उमा निलयम वेलफेयर सोसाइटी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर कोटक लाइफ इंश्योरेंस के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण के लिए पौधा रोपड़ और गमलों का वितरण किया।

Thu, 05 Jun 2025 11:44:00 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रामनगर/ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कोटक लाइफ इंश्योरेंस के सहयोग से उमा निलयम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक प्रभावशाली और बहुआयामी कार्यक्रम का आयोजन रामनगर में किया गया। इस विशेष आयोजन की सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण जैसे दो अत्यंत आवश्यक विषयों को एक ही मंच पर जोड़कर प्रस्तुत किया गया, जिससे इस दिन की सार्थकता और भी अधिक गहराई से अनुभव की जा सकी।

कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण अभियान के साथ हुई, जिसमें स्थानीय महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में लगभग 25 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लेकर वृक्षारोपण किया और गमलों का वितरण भी किया गया, ताकि वे अपने घरों में भी हरियाली को बढ़ावा दे सकें। इस पहल ने यह संदेश दिया कि पर्यावरण की सुरक्षा केवल संस्थाओं की नहीं, बल्कि हर नागरिक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है।

विश्व पर्यावरण दिवस, जो हर वर्ष 5 जून को पूरी दुनिया में मनाया जाता है, केवल एक प्रतीकात्मक दिन नहीं है, बल्कि यह प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाने का वैश्विक मंच है। इस वर्ष का संदेश भी यही था कि "हमारी धरती, हमारा भविष्य" — और इसी सोच को साकार करने के लिए यह आयोजन प्रेरणास्त्रोत बना।

कार्यक्रम का दूसरा मुख्य भाग महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित रहा, जहां महिलाओं को बीमा क्षेत्र में अवसरों के बारे में जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने बताया कि बीमा उद्योग में महिलाएं न केवल सफल करियर बना सकती हैं, बल्कि आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बन सकती हैं। महिलाओं को यह भी समझाया गया कि वित्तीय जागरूकता और उद्यमिता से वे अपनी और अपने परिवार की सामाजिक स्थिति को मजबूती दे सकती हैं। इस संवाद के दौरान 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ', 'महिला उद्यमिता मंच' और 'स्टैंड-अप इंडिया' जैसी सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया, जिससे महिलाओं को उनकी क्षमताओं को पहचानने और आगे बढ़ने का आत्मबल मिला।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को आगामी शनिवार को आयोजित की जाने वाली एक व्यवसायिक कार्यशाला में भाग लेने का आमंत्रण भी दिया गया, जिसमें बीमा प्रशिक्षण, व्यवसाय प्रबंधन, नेतृत्व कौशल और उद्यमिता विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे।

इस सफल आयोजन में जिन व्यक्तियों का विशेष योगदान रहा, उनमें श्री सुभाष पांडेय, श्रीमती कल्पना, श्री विनय कुमार साधवानी, श्री रवि मिश्रा और श्री प्रमोद तिवारी प्रमुख रूप से शामिल रहे। इनके समर्पण और सक्रिय सहयोग से यह आयोजन न केवल सफल रहा, बल्कि सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी बन गया।

आज के इस आयोजन ने स्पष्ट रूप से यह संदेश दिया कि जब समाज का हर वर्ग पर्यावरण और समानता जैसे मूल विषयों में सक्रिय भूमिका निभाता है, तो बदलाव न केवल संभव होता है, बल्कि स्थायी भी बनता है। रामनगर की यह पहल भविष्य की पीढ़ियों के लिए न केवल एक उदाहरण है, बल्कि एक प्रेरणा भी है, जो यह सिखाती है कि हर दिन अगर हम मिलकर एक छोटा सा योगदान भी करें, तो पृथ्वी को हरियाली, समानता और समृद्धि की ओर ले जाया जा सकता है।

सौजन्य: न्यूज रिपोर्ट

बलिया: तेज रफ्तार डीसीएम ने मचाया कोहराम,कई लोगों को रौदा, दो की मौत

चिलचिलाती धूप में राहत की घूंट: रामनगर में कांग्रेस जनों ने हजारों राहगीरों को पिलाया शरबत

वाराणसी: ओपी सिंह को मिली नई जिम्मेदारी, बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष

वाराणसी: गंगा आरती के दौरान दर्दनाक हादसा, पति गंगा में डूबा, देखती रही पत्नी

वाराणसी: मिर्जामुराद में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत, एक घायल