वाराणसी: चेतगंज में हलवाई कारीगर की संदिग्ध मौत, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र में एक हलवाई कारीगर राम अवतार यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से हड़कंप मच गया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है।

Sun, 23 Mar 2025 12:01:24 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: चेतगंज थाना क्षेत्र के कालीमहल इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक हलवाई की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली। मृतक की पहचान आजमगढ़ जिले के निवासी राम अवतार यादव के रूप में की गई है, जो पिछले 15 वर्षों से वाराणसी के ही हलवाई दीपक कुमार गुप्ता के यहां कारीगर के रूप में कार्यरत थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

मृतक के मालिक दीपक कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राम अवतार यादव उनके यहां लगभग 15 सालों से हलवाई कारीगर के रूप में काम कर रहे थे। बीती रात वे मंशा राम फाटक इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में मिठाई का ऑर्डर पूरा करने गए थे। रात करीब 12 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दीपक और दो अन्य कारीगर बाइक से घर के लिए रवाना हुए, जबकि राम अवतार को रिक्शा पर हलवाई का सामान लादकर भेजा गया।

दीपक ने बताया कि वे लोग घर पहुंचकर राम अवतार का इंतजार करने लगे। लेकिन एक घंटा बीत जाने के बाद भी जब राम अवतार नहीं पहुंचे तो चिंता हुई। उन्होंने अपने और अपनी पत्नी के मोबाइल नंबर से राम अवतार के फोन पर कई बार कॉल किया, लेकिन पहले तो फोन नॉट रीचेबल बताता रहा, और बाद में स्विच ऑफ हो गया।

सुबह तक कोई खबर न मिलने पर परिजन चिंतित थे। इसी बीच सुबह 6 बजे पुलिस की ओर से सूचना मिली कि कालीमहल इलाके में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही दीपक गुप्ता और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और शव की पहचान राम अवतार यादव के रूप में की।

मृतक का शव मिलने की सूचना पर पानदरीबा चौकी इंचार्ज गौरव सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने का काम शुरू किया। गौरव सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कराकर उसे मोर्चरी भेजा गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

फिलहाल राम अवतार यादव की मौत संदिग्ध मानी जा रही है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है कि यह कोई हादसा है या फिर किसी साजिश का नतीजा। आस-पास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

हलवाई की लाश मिलने की खबर से इलाके में बस इसी बात की चर्चाओं का माहौल है। स्थानीय लोग भी इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं।

चंदौली: डीआरएम कार्यालय में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें खाक

वाराणसी: रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी में किया टॉप, ख्याति सिंह भी टॉप-10 में

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता