Thu, 01 May 2025 19:13:53 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: जिले के चौबेपुर क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। एक मां अपने 12 वर्षीय बेटे को स्कूल बस पकड़वाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही एक अनियंत्रित कार ने दोनों को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि कार कुछ ही दूरी पर जाकर हाईवे के किनारे गड्ढे में पलट गई। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। घायल मां और बेटे को एंबुलेंस की सहायता से नरपतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बेटे शिवम को मृत घोषित कर दिया। मां रानी देवी की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
शाहपुर गांव निवासी अच्छे लाल राजभर की पत्नी रानी देवी (35) अपने बेटे शिवम के साथ गुरुवार सुबह रोज़ की तरह घर से निकली थीं। शिवम, जो चौबेपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र था, को स्कूल जाने के लिए वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर स्थित बस स्टॉप तक छोड़ने जा रही थीं। मां-बेटा अभी बस का इंतजार ही कर रहे थे कि अचानक एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर आई और दोनों को कुचलते हुए कुछ दूरी पर जाकर पलट गई। इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद ग्रामीण स्तब्ध रह गए। तुरंत एंबुलेंस को बुलाया गया और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। शिवम की सांसें थम चुकी थीं।
रानी देवी को गंभीर चोटें आई हैं और ट्रॉमा सेंटर में उनका इलाज जारी है। उधर, दुर्घटना में कार चालक अविनाश, उनकी पत्नी मीना सिंह और पुत्र प्रखर को भी चोटें आई हैं। तीनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे में शामिल कार को भी जब्त कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है, और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाईवे पर गति नियंत्रण के सख्त उपाय करने की मांग की है। इस हृदयविदारक घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि कब तक मासूम ज़िंदगियां सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों की भेंट चढ़ती रहेंगी।