वाराणसी: शिवाला वार्ड में ₹15 लाख की विकास परियोजना का शिलान्यास, विधायक सौरभ श्रीवास्तव रहे मौजूद

कैन्ट विधानसभा क्षेत्र में विधायक सौरभ श्रीवास्तव और पार्षद राजेश यादव ने शिवाला वार्ड में ₹15 लाख की लागत से आरसीसी पाइपलाइन और इंटरलॉकिंग टाइल्स की विकास परियोजना का शिलान्यास किया।

Wed, 23 Apr 2025 20:57:52 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: जनसेवा और विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव और शिवाला वार्ड के पार्षद राजेश यादव ने बुधवार को शिवाला क्षेत्र में ₹15 लाख की लागत से एक महत्वपूर्ण विकास परियोजना का विधिवत शिलान्यास किया। इस परियोजना के तहत रत्नाकर पार्क के पीछे स्थित लेन संख्या-2 से लेकर रविन्द्रपुरी लेन संख्या-8 तक आर.सी.सी. पाइपलाइन बिछाई जाएगी और सड़क पर इंटरलॉकिंग टाइल्स का निर्माण कराया जाएगा। इससे स्थानीय निवासियों को जल निकासी की समस्याओं से राहत मिलने के साथ-साथ आवागमन भी सुगम हो जाएगा, जो लंबे समय से क्षेत्र की एक प्रमुख आवश्यकता थी।

शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों अजित बजाज और सचिन रतेरिया द्वारा विधिपूर्वक पूजन के साथ किया गया। इसके पश्चात पार्षद राजेश यादव, जिन्हें क्षेत्र में 'चल्लू' के नाम से भी जाना जाता है, ने नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर विकास कार्य का औपचारिक शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए आयोजन को भव्यता प्रदान की।

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर सम्मानित किया और अपने संबोधन में कहा कि जनभागीदारी ही किसी भी क्षेत्र के विकास की सच्ची ताकत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार का प्राथमिक लक्ष्य हर नागरिक को मूलभूत सुविधाओं से सशक्त बनाना है, और इसी दिशा में यह परियोजना एक महत्वपूर्ण कदम है। विधायक ने पार्षद राजेश यादव के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि राजेश यादव हमेशा से अपने वार्ड के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। उन्होंने इस तथ्य को रेखांकित किया कि शिवाला वार्ड की जनता ने लगातार आठ बार यादव परिवार के किसी सदस्य को अपना प्रतिनिधि चुना है, जो उनकी सेवा भावना और कार्यकुशलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

शिलान्यास समारोह में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता शरद यादव, राहुल खनेजा, अमित मंधान, अभिकांत सिंह, विनय और किरण पाल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने परियोजना के शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण पूर्ण होने की कामना व्यक्त की। क्षेत्रीय जनता ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस कार्य से शिवाला वार्ड के विकास को एक नई दिशा मिलेगी और स्थानीय निवासियों का जीवन स्तर भी बेहतर होगा।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल देखा गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय और संवाद से ही विकास कार्यों को वास्तविक रूप दिया जा सकता है।

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता

वाराणसी: रामनगर/स्कूल चले हम अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली, पार्षद रामकुमार यादव ने दिखाई हरी झंडी

पहलगाम हमले के बाद भारत का कड़ा रुख, पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले, दूतावास बंद