वाराणसी: चोलापुर में ऑटो ने साइकिल सवार को टक्कर मारी, रोहनिया में तेज रफ्तार वाहन ने वृद्धा को कुचला

वाराणसी के चोलापुर में गुरुवार को ऑटो ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं रोहनिया में शुक्रवार को तेज रफ्तार वाहन ने एक वृद्धा को कुचल दिया, जिससे उसकी जान चली गई।

Thu, 17 Apr 2025 14:18:54 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: चोलापुर थाना क्षेत्र के औरा बाजार में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। सुबह के समय सिंधोरा से वाराणसी की ओर तेज रफ्तार से आ रहे ऑटो ने लिंक मार्ग गहनी से बाजार की तरफ साइकिल से आ रहे एक अधेड़ व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आसपास के थानों को भी सूचना भेजी गई है, ताकि मृतक की पहचान जल्द से जल्द हो सके।

इधर, एक और हृदयविदारक हादसा रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय-गंगापुर मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर को सामने आया। कनेरी गांव के पास गंगापुर की ओर जा रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे पैदल चल रही वृद्धा तपेसरा देवी (75 वर्ष) को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर चोट लगने से तपेसरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही रोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार तपेसरा देवी गंगापुर में पापड़ बनाने का काम करती थीं और घटना के समय अपने घर कनेरी लौट रही थीं। हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया।

मृतका के परिवार में मातम का माहौल है। बताया जा रहा है कि तपेसरा देवी के तीन बेटे और एक बेटी हैं। पति उमाशंकर पटेल का निधन तीन वर्ष पूर्व हो चुका है। इस हादसे ने परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है।

मृतका के बेटे विनोद पटेल ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार वाहन व उसके चालक की तलाश में जुट गई है।

इन दोनों घटनाओं ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इलाके में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जिसके चलते आम लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे दुर्घटना-स्थलों पर गति नियंत्रण के उपाय किए जाएं और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि निर्दोष लोगों की जान बचाई जा सके।

चंदौली: डीआरएम कार्यालय में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें खाक

वाराणसी: रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी में किया टॉप, ख्याति सिंह भी टॉप-10 में

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता