वाराणसी: रामनगर पुलिस ने 24 घंटे में चोरी का किया खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार, माल बरामद

वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर सात दुकानों में हुई चोरी का खुलासा किया, शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा माल बरामद किया।

Wed, 19 Mar 2025 15:55:58 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रामनगर पुलिस ने अपनी सतर्कता और मुस्तैदी का परिचय देते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर ताबड़तोड़ चोरी की घटना का सफल अनावरण कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने ताले तोड़कर सात दुकानों में चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से नकदी सहित पूरा चोरी का माल बरामद किया है। इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के व्यापारियों में राहत और सुरक्षा की भावना प्रबल हुई है।

रामनगर थाना क्षेत्र के गोलामंडी इलाके में 17-18 मार्च 2025 की रात अज्ञात चोरों ने सात दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरों ने अधिवक्ता राजकुमार सिंह के चैंबर को तोड़कर व अन्य व्यापारियों के यहां से नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया था। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

पीड़ित अधिवक्ता राजकुमार सिंह (निवासी वारीगढ़ही, पुराना रामनगर) ने 18 मार्च को थाना रामनगर में लिखित तहरीर दी। उनके अनुसार, उनके चैंबर से ₹3500 नकद और अन्य दुकानों से कुल ₹7000 नकद और सिक्कों की चोरी हुई थी। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करते हुए मुकदमा संख्या 0051/2025 धारा 305/317(2)/331(4) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वाराणसी पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी और अपर पुलिस उपायुक्त काशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया।

पहली टीम: घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी।

दूसरी टीम: डिजिटल साक्ष्य और तकनीकी जांच में सक्रिय रही।

तीसरी टीम: लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से संदिग्धों की टोह में लगी।

लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप 19 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि बलुआघाट क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक चोरी के सामान के साथ मौजूद है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह के नेतृत्व में टीम ने मौके पर दबिश दी और दोपहर लगभग 2 बजे आरोपी आदित्य सिंह पुत्र राजकुमार सिंह (उम्र 21 वर्ष, निवासी गोलाघाट, थाना रामनगर) को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से ₹10,500 नकद, एक सफेद धातु की चेन, एक सफेद धातु की अंगूठी और एक ताले तोड़ने का लोहे का औजार (रॉड) बरामद किया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी आदित्य सिंह ने स्वीकार किया कि उसने ही गोलाघाट क्षेत्र की दुकानों में ताले तोड़कर चोरी की थी। जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी थाना रामनगर में मुकदमा संख्या 0217/2023 धारा 379/411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज है। आरोपी नशे की लत का शिकार है और पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।

इस सफल ऑपरेशन में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह के साथ उप निरीक्षक अमीर बहादुर सिंह (चौकी प्रभारी कस्बा), उप निरीक्षक ओमप्रकाश वर्मा, उप निरीक्षक पंकज कुमार मिश्रा, कांस्टेबल गौरव भारती, कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, कांस्टेबल रवि शंकर, कांस्टेबल राहुल कुमार सिंह की भूमिका उल्लेखनीय रही।

प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में एक संदिग्ध युवक लोहे की रॉड के साथ दिखा था। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की और पुख्ता सूचना पर उसे बलुआघाट से गिरफ्तार कर लिया।

रामनगर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में हर ओर प्रशंसा हो रही है। 24 घंटे के भीतर न केवल चोरी का खुलासा किया गया, बल्कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूरा चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया। इससे स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

रामनगर पुलिस की सजगता और तत्परता ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि अपराधी चाहे जितना भी चालाक क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बचना संभव नहीं।

बलिया: तेज रफ्तार डीसीएम ने मचाया कोहराम,कई लोगों को रौदा, दो की मौत

चिलचिलाती धूप में राहत की घूंट: रामनगर में कांग्रेस जनों ने हजारों राहगीरों को पिलाया शरबत

वाराणसी: ओपी सिंह को मिली नई जिम्मेदारी, बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष

वाराणसी: गंगा आरती के दौरान दर्दनाक हादसा, पति गंगा में डूबा, देखती रही पत्नी

वाराणसी: मिर्जामुराद में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत, एक घायल