वाराणसी: रामनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मोबाइल चोरी करने वाले दो किशोर गिरफ्तार

वाराणसी के रामनगर में मोबाइल दुकान से चोरी हुए 84 मोबाइल, एक लैपटॉप, घड़ी और अन्य सामान के साथ दो किशोरों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी कुल कीमत लगभग 9 लाख रुपये है।

Thu, 30 Jan 2025 16:09:48 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रामनगर पुलिस ने हाल ही में हुई मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो किशोरों को गिरफ्तार किया है। एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने इस सफलता का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों के पास से 84 मोबाइल, एक लैपटॉप, एक घड़ी, स्मार्ट वॉच, मोबाइल कवर और चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (पल्सर UP 63 BD 9507) बरामद की गई है। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 9 लाख रुपये आंकी गई है।
आपको बताते चले कि विगत 12 जनवरी को रामनगर किला रोड स्थित मोबाइल वर्ल्ड नामक दुकान में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने बड़ी संख्या में मोबाइल चोरी कर लिए थे। इस घटना के बाद से ही पुलिस लगातार चोरों की तलाश में जुटी थी।

मौनी अमावस्या के नहान के चलते रामनगर पुलिस पंचवटी मैदान पर चेकिंग कर रही थी, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक चोरी के मोबाइल के साथ हरिहरपुर मोड़ के पास मौजूद हैं। सूचना मिलते ही रामनगर थाना प्रभारी राजू सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और तुरंत हरिहरपुर मोड़ पर घेराबंदी कर दो किशोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने मोबाइल दुकान से चोरी करने की बात स्वीकार कर ली।

गिरफ्तारी अभियान में रामनगर थाना प्रभारी राजू सिंह, कस्बा इंचार्ज गौरव सिंह, उप निरीक्षक पंकज मिश्रा, उप निरीक्षक अंशु पांडेय, हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार, कांस्टेबल गौरव भारती, कांस्टेबल गंगा प्रसाद, कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल अश्वनी सिंह, सर्विलांस सेल की महिला कांस्टेबल आशा सिंह सहित रामनगर थाना पुलिस टीम शामिल रही।

मोबाइल दुकान के मालिक प्रीतम अग्रहरि ने पुलिस की तत्परता और सफलता पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रामनगर पुलिस की मुस्तैदी से चोरी का पूरा सामान बरामद हो गया, जिससे व्यापारियों का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ है।

रामनगर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए किशोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

रामनगर पुलिस की इस सफलता से स्थानीय व्यापारियों में खुशी की लहर है और उन्होंने पुलिस प्रशासन की सराहना की है।

चंदौली: डीआरएम कार्यालय में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें खाक

वाराणसी: रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी में किया टॉप, ख्याति सिंह भी टॉप-10 में

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता