वाराणसी : रामनगर में मां मनसा देवी मंदिर के गुंबद का असम राज्यपाल ने किया शिलान्यास

वाराणसी के रामनगर में स्थित मां मनसा देवी मंदिर के गुंबद का शिलान्यास बुधवार को असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य द्वारा किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों और कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, राज्यपाल ने मंदिर के महत्व को रेखांकित किया।

Wed, 22 Jan 2025 14:11:52 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रामनगर स्थित प्रसिद्ध मां मनसा देवी मंदिर के गुंबद का शिलान्यास बुधवार को असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य जी के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति देखी गई।

शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य जी ने मंदिर के ऐतिहासिक महत्व और धार्मिक आस्था को रेखांकित करते हुए कहा कि यह मंदिर न केवल आध्यात्मिक केंद्र है, बल्कि क्षेत्र के सांस्कृतिक धरोहर का भी प्रतीक है। उन्होंने गुंबद निर्माण को क्षेत्रवासियों की भावनाओं से जुड़ा एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस अवसर पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, भाजपा पार्षद लल्लन सोनकर, मोनिका यादव, मनोज यादव, मधुकर पांडेय, अजय प्रताप सिंह, सृजन श्रीवास्तव, रितेश पाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह, अशोक जायसवाल, संतोष द्विवेदी, एडवोकेट मुरारी लाल यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मंदिर का गुंबद निर्माण क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी। इस जीर्णोद्धार के बाद मंदिर की भव्यता में और वृद्धि होगी, जिससे श्रद्धालु अधिक संख्या में आकर्षित होंगे। इसके साथ ही रामनगर की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को और मजबूती मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान भक्तिमय माहौल में श्रद्धालुओं ने मां मनसा देवी के जयकारे लगाए। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने इस प्रयास को मंदिर और क्षेत्र के लिए एक नई शुरुआत बताया।
मंदिर समिति के अनुसार, गुंबद के निर्माण कार्य से मंदिर की संरचना और अधिक मजबूत होगी और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। इस ऐतिहासिक कदम से रामनगर की धार्मिक आस्था में एक नया अध्याय जुड़ गया है।

चंदौली: डीआरएम कार्यालय में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें खाक

वाराणसी: रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी में किया टॉप, ख्याति सिंह भी टॉप-10 में

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता