वाराणसी: रामनगर दी लायर्स एसोसिएशन चुनाव में विनय कुमार सिंह बने अध्यक्ष, अरुण जायसवाल महामंत्री चुने गए

वाराणसी के रामनगर में दी लायर्स एसोसिएशन के चुनाव में विनय कुमार सिंह अध्यक्ष और कमालुद्दीन उपाध्यक्ष चुने गए, महामंत्री पद पर अरुण जायसवाल को सीनियरिटी के आधार पर चुना गया।

Mon, 24 Feb 2025 07:35:42 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रामनगर में दी लायर्स एसोसिएशन के चुनाव आज एक ऐतिहासिक और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी और वरिष्ठ संरक्षक मंडल की देखरेख में हुए इस चुनाव में कुल 132 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान 5 मत अवैध घोषित किए गए। चुनाव परिणामों की घोषणा के साथ ही नए पदाधिकारियों की टीम का चयन हो गया है।

अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में विनय कुमार सिंह उर्फ पिस्टल ने 80 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अगम कुमार को 52 मत मिले। इस प्रकार, विनय कुमार सिंह उर्फ पिस्टल को नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया।

उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कमालुद्दीन ने 68 मत प्राप्त कर जीत हासिल की, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी अजय रावत को 64 मत मिले। इस प्रकार, कमालुद्दीन को नए उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया।

महामंत्री पद के लिए हुए चुनाव में अरुण जायसवाल और अविनाश चौहान दोनों को 66-66 मत मिले। बराबर मत पड़ने के कारण, वकालत में सीनियर होने की वजह से अरुण जायसवाल को संस्था का महामंत्री चुना गया।

चुनाव अधिकारी और वरिष्ठ संरक्षक मंडल ने इस चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सभी प्रत्याशियों और मतदाताओं ने चुनाव प्रक्रिया में सहयोग किया, जिससे यह चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सका।

इस मौके पर लक्ष्मेश्वर नाथ शर्मा, विध्नेश्वर चौरसिया, प्रशांत सिंह, उमेश पाठक, विष्णु श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। नए पदाधिकारियों के चयन के साथ ही दी लायर्स एसोसिएशन रामनगर के सभी सदस्यों ने उम्मीद जताई है कि नई टीम संगठन के विकास और अधिवक्ताओं के हितों के लिए कार्य करेगी।

चंदौली: डीआरएम कार्यालय में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें खाक

वाराणसी: रामनगर के नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी में किया टॉप, ख्याति सिंह भी टॉप-10 में

वाराणसी: रामनगर में मेगा स्वावलंबन योजना का भव्य शुभारंभ, जनता में दिखी उत्साह की लहर

वाराणसी: रामनगर/बजरंग दल ने पाकिस्तान का फूंका पुतला, आतंकवाद के समूल नाश की उठाई मांग

वाराणसी: BHU में अर्चिता सिंह को पीएचडी में मिला दाखिला, सात दिन के धरने के बाद मिली सफलता