वाराणसी: पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा सनी धराकर गिरफ्तार, कई थानों में दर्ज हैं मामले

वाराणसी के मंडुआडीह थाना क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात लुटेरा सनी धराकर के बीच हुई मुठभेड़ में सनी धराकर को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 18 से अधिक मामले दर्ज हैं।

Tue, 13 May 2025 09:56:59 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: काशी शहर में पिछले कुछ समय से चोरी और लूट की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही थी, जिससे आम जनता के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी चिंतित था। इन घटनाओं को अंजाम देने वाला एक नाम बार-बार सामने आ रहा था, सनी धराकर। शहर के कई थाना क्षेत्रों में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को लंबे समय से चकमा देने वाले इस शातिर अपराधी को आखिरकार मंडुआडीह थाना पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद धर दबोचा।

मामला मंडुआडीह थाना क्षेत्र के जलालीपट्टी इलाके का है, जहां सोमवार की रात थाना प्रभारी भरत उपाध्याय के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर अचानक बाइक मोड़कर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने संदेह होने पर तुरंत पीछा शुरू कर दिया। पुलिस के नजदीक आते ही भागते बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा।

गिरफ्तार बदमाश की पहचान कुख्यात अपराधी सनी धराकर के रूप में हुई है, जो रमद्दतपुर, लालपुर का निवासी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सनी के खिलाफ वाराणसी कमिश्नरेट के लालपुर, शिवपुर, कैंट, सिगरा, सारनाथ सहित कई थानों में चोरी और लूट के 18 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह हाल ही में मंडुआडीह के नाथुपुर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना में भी वांछित था और पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।

इस मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही वरूणा क्षेत्र के डीसीपी प्रमोद कुमार और एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। घायल सनी धराकर को इलाज के लिए पुलिस निगरानी में अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस अब फरार दूसरे बदमाश की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

इस सफलता को मंडुआडीह पुलिस की एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है, जिससे शहर में अपराधियों के मन में भय उत्पन्न होगा और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर एम्बुलेंस दुर्घटना, ईएमटी की मौत, चालक घायल, ट्रक चालक पर लापरवाही का आरोप

वाराणसी: अवैध रूप से रह रहे 249 बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों की हुई पहचान, जांच जारी

काशी: दालमंडी में ₹220 करोड़ की परियोजना,सड़क होगी चौड़ी, बिजली के तार होंगे भूमिगत

वाराणसी: पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा सनी धराकर गिरफ्तार, कई थानों में दर्ज हैं मामले

ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के खिलाफ भारत का निर्णायक कदम, पीएम मोदी का राष्ट्र को संबोधन