Fri, 18 Apr 2025 13:24:25 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल ने आज यातायात लाइन स्थित सभागार में एक अहम समीक्षा बैठक कर काशी जोन के अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को लेकर नई रणनीतियों पर मुहर लगाई। इस बैठक में पुलिस उपायुक्त काशी श्री गौरव वंशवाल, पुलिस उपायुक्त यातायात श्री अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस उपायुक्त काशी श्री टी. सरवणन सहित समस्त सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और बीट प्रभारी मौजूद रहे।
पुलिस आयुक्त ने समीक्षा के दौरान अपराध पर नकेल कसने और यातायात को सुगम बनाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए। उनका स्पष्ट संदेश था—जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अपराध नियंत्रण के लिए व्यापक कदम
आयुक्त ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि गश्त और चेकिंग बढ़ाने के आदेश दिए। महिला सुरक्षा को लेकर विशेष संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। टॉप-10 अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों पर सतत निगरानी रखते हुए उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई के भी आदेश दिए गए।
लंबित विवेचनाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस अपनाने की नीति दोहराई गई। कोई भी विवेचना दो माह से अधिक लंबित नहीं रहेगी। इसके अलावा जनता की शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेने और उनका त्वरित निस्तारण करने पर विशेष बल दिया गया। सोशल मीडिया, 1090, 112 तथा जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
होटल, स्पा और हुक्का बार पर शिकंजा
श्री अग्रवाल ने आदेश दिया कि मजिस्ट्रेट और एसीपी की संयुक्त टीमें होटल, स्पा और हुक्का बारों में अवैध नशीले पदार्थों के सेवन और अन्य आपत्तिजनक गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही करेंगी। किसी भी तरह की लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई तय मानी जाएगी।
यातायात व्यवस्था में कसे जाएंगे पेंच
शादी और बारात के मौसम को ध्यान में रखते हुए सुगम यातायात को प्राथमिकता दी गई है। प्रमुख मार्गों पर अवैध बारात रोकने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। डी.जे. और साउंड सिस्टम के संचालन में तय मानकों का सख्ती से पालन अनिवार्य किया गया है।
वाहनों की अवैध पार्किंग पर जुर्माने और टोइंग की कार्रवाई को तेज किया जाएगा। ट्रैफिक कंट्रोल रूम को हर समय अलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल रूट डायवर्जन किया जा सके।
फैण्टम दस्ते रहेंगे मुस्तैद
प्रमुख चौराहों पर फैण्टम बाइक दस्ते की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' के तहत थानों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्ध वाहनों और बिना नंबर की गाड़ियों की गहन चेकिंग करें।
सख्त मॉनिटरिंग और जवाबदेही
पुलिस आयुक्त ने घोषणा की कि प्रत्येक उप निरीक्षक का मासिक रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा। इसके लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर विकसित किया जाएगा, जो उनके कार्यों का मूल्यांकन करेगा और अंक प्रदान करेगा। जो अधिकारी न्यूनतम अंक लाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सीसीटीवी से अपराधियों पर नजर
संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए सामाजिक और व्यावसायिक संगठनों से सहयोग लेने के निर्देश दिए गए हैं। सार्वजनिक स्थलों पर कैमरों की संख्या बढ़ाकर उन्हें चौबीसों घंटे सक्रिय रखने का लक्ष्य रखा गया है।
गौ-तस्करी, जुआ और सट्टा पर विशेष ध्यान
काशी जोन के थानों को जुआ, सट्टा और गौ-तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। ऐसे अपराधों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करने के आदेश स्पष्ट रूप से दिए गए हैं।
सख्त चेतावनी: लापरवाही नहीं चलेगी
श्री मोहित अग्रवाल ने स्पष्ट कर दिया कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह जनशिकायतों के निस्तारण में हो, विवेचनाओं की गुणवत्ता में या फिर अपराध नियंत्रण में। सभी को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करना ही होगा।
पुलिस आयुक्त के इस व्यापक और असरदार दिशा-निर्देश से यह स्पष्ट संकेत गया है कि वाराणसी में अब अपराधियों और कानून तोड़ने वालों के लिए कोई स्थान नहीं बचेगा। शहर की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम व सुरक्षित बनाने की दिशा में भी बड़े कदम उठाए गए हैं।
आम जनता को पुलिस की इस मुहिम से नए भरोसे की किरण नजर आ रही है कि काशी नगरी अब और अधिक सुरक्षित, व्यवस्थित और शांतिपूर्ण बनने की ओर अग्रसर है।