वाराणसी: ऑनलाइन जुए के अड्डे का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, नगदी और मोबाइल बरामद

वाराणसी पुलिस ने सिगरा थाना क्षेत्र में "भाग्यलक्ष्मी" एप के जरिए चल रहे ऑनलाइन जुआ गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, साथ ही नकदी और मोबाइल फोन भी बरामद किए।

Mon, 19 May 2025 15:00:04 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: पुलिस कमिश्नरेट के सिगरा थाना क्षेत्र में एक ऑनलाइन जुआ गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी “भाग्यलक्ष्मी” नामक मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन जुए में संलिप्त थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5,720 रुपये नकद व तीन एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जो जुए में उपयोग किए जा रहे थे।

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के अंतर्गत की गई। काशी ज़ोन के पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त तथा चेतगंज के सहायक पुलिस आयुक्त के निर्देशन में सिगरा थाने की टीम ने मुकदमा संख्या 0167/2025, धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 के तहत मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई है:

1. साहिल, 30 वर्ष, पुत्र आसिफ अली, निवासी मच्छोदरी, थाना आदमपुर

2. हाशिम उर्फ पप्पू, 48 वर्ष, पुत्र स्व. बसारत हुसैन, निवासी माताकुंड, लक्सा

3. जुल्फिकार, 29 वर्ष, पुत्र जफर अब्बास, निवासी नई पोखरी, लक्सा

4. मो. हसनैन अंसारी, 52 वर्ष, पुत्र स्व. बकरतुल्ला, निवासी लक्सा, थाना सिगरा

यह गिरफ्तारी 18 मई को पौसरा मस्जिद के पास स्थित साजन चाय की दुकान के सामने की गई, जो थाना सिगरा के लक्सा क्षेत्र में आता है। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी कि उक्त स्थान पर सालिह नामक व्यक्ति “भाग्यलक्ष्मी” ऐप के माध्यम से कई लोगों को जोड़कर जुआ खिलवा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने योजना बनाकर मौके पर छापा मारा और चारों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे “भाग्यलक्ष्मी” नामक ऐप के माध्यम से जुए में शामिल थे, जिसमें 1 से 9 तक किसी भी नंबर को चुनकर दांव लगाया जाता था। यदि ऐप पर वही नंबर खुलता था तो खिलाड़ी जीतता था, अन्यथा उसकी राशि डूब जाती थी। उन्होंने बताया कि सालिह जुआ लिखवाता था और अन्य लोग उसके पास आकर दांव लगाते थे।

पुलिस ने मौके से बरामद किए गए 5,720 रुपये नगद और तीन मोबाइल फोन को सबूत के तौर पर जब्त कर लिया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम की सराहना की जा रही है, जिसमें थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी प्रशांत शिवहरे, उपनिरीक्षक श्याम मोहन गुप्ता, हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र दीक्षित, कांस्टेबल अनील गौंड और शिव नारायण मौर्य शामिल रहे।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि शहर को अपराध मुक्त बनाया जा सके।

बलिया: तेज रफ्तार डीसीएम ने मचाया कोहराम,कई लोगों को रौदा, दो की मौत

चिलचिलाती धूप में राहत की घूंट: रामनगर में कांग्रेस जनों ने हजारों राहगीरों को पिलाया शरबत

वाराणसी: ओपी सिंह को मिली नई जिम्मेदारी, बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष

वाराणसी: गंगा आरती के दौरान दर्दनाक हादसा, पति गंगा में डूबा, देखती रही पत्नी

वाराणसी: मिर्जामुराद में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत, एक घायल